Saturday, March 15, 2025
HomeHealthBadrinath Dham: स्वास्थ्य सचिव ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा...

Badrinath Dham: स्वास्थ्य सचिव ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

Health Secretary reached Badrinath Dham and did on-site inspection of health facilities

Health Secretary reached Badrinath Dham and did on-site inspection of health facilities

गोपेश्वर।

यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बद्रीनाथपुरी का जायजा लिया ।

सचिव ने यात्रा से पूर्व सभी आवश्यक जीवनदायिनी औषधियों, स्वास्थ्य उपकरण, उच्च हिमालय क्षेत्रों में होने वाली स्वास्थ्य से संबंधित जोखिम को कम करने वाले उपाय व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को यात्रा से पूर्व सुसज्जित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी निर्देश दिए।

शुक्रवार सुबह जोशीमठ से आगे 38 किलोमीटर की दूरी कार से और फिर अवरुद्ध मोटर सड़क से पैदल चल कर, सभी कर्मचारियों के साथ बद्रीनाथ धाम पहुंचे । धाम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,एवं एमआरपी का उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य विभाग का निर्माणाधीन ट्रांजित हॉस्टल एवं निर्माणाधीन 50 बेड का हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया। निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल की निर्माणदाई संस्था को तुरंत निर्माण को पूर्ण करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।
बद्रीनाथ धाम एवं सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के पड़ाव में पड़ने वाले पांडुकेश्वर एवं गोविंदघाट में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं एमआरपी में भी सचिव ने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गोविंदघाट गुरुद्वारा साहिब मैं पहुंचने पर गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह द्वारा हेमकुंड यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।सचिव महोदय ने हेमकुंड जाने वाले यात्रियों के लिए सभी आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments