Wednesday, March 26, 2025
HomeCultureBadrinath बद्रीनाथIndian team's young batsman and wicketkeeper Rishabh Pant reached Lord Badrivishal's darshan....

Indian team’s young batsman and wicketkeeper Rishabh Pant reached Lord Badrivishal’s darshan. भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज एवं विकेटकीपर ऋषभ पंत

Indian team's young batsman and wicketkeeper Rishabh Pant reached Lord Badrivishal's darshan.

गोपेश्वर।
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर एवं बल्लेबाज ऋषभ प्रसाद पंत ने आज भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। वह आज पूर्वाह्न 11.30 बजे हैलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे जहां श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति सहित स्थानीय युवाओं, क्रिकेट प्रेमियों तथा तीर्थयात्रियों ने उनका स्वागत किया। उनके साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मंदिर दर्शन को पहुंचे।बदरीनाथ धाम के दर्शन के पश्चात वह श्री केदारनाथ धाम रवाना हो गये।


हेलीपेड से ऋषभ पंत सीधे बदरीनाथ मंदिर पहुंचे तथा कुछ देर वीआईपी काटेज से रूके इसके बाद सीधे मंदिर में दर्शन को चले गये। दर्शन करने के बाद श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) की ओर से उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, तुलसी माला एवं अंगवस्त्र भेंट किया गया।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने बदरीनाथ मंदिर परिसर स्थित मंदिरों में भी माथा टेका। इसके बाद उन्होंने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी का आशीर्वाद लिया। रावल ने उन्हें भगवान का अंगवस्त्र एवं प्रसाद दिया।


उल्लेखनीय है का ऋषभ पंत गंगोलीहाट ( पिथौरागढ़) के मूल निवासी है अब उनका परिवार रूड़की में रहता है सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने का रिकार्ड उनके नाम है।

वह दिल्ली प्रदेश से आईपीएल से दिल्ली डेयर डैविल्स वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए खेलते है। भारत के गिलक्रीस्ट कहे जानेवाले ऋषभ पंत बायें हाथ के बल्लेबाज है इंग्लैंड,वेस्टंडीज, श्री लंका के खिलाफ बिस्फोटक बल्लेबाजी कर चुके है। उन्हें स्पाइडर मैन भी कहा जाता है।

श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन करने के दौरान बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों ने उनसे मिलने की कोशिश की उन्होंने सबका अभिवादन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments