Wednesday, March 19, 2025
HomeCultureChar Dham चार धामChamoli Police;चमोली पुलिस की पहल-एक स्कैन में मिलेगी चारधाम यात्रा से जुड़ी...

Chamoli Police;चमोली पुलिस की पहल-एक स्कैन में मिलेगी चारधाम यात्रा से जुड़ी हर जानकारी

Initiative of Chamoli Police - Every information related to Chardham Yatra will be available in one scan

गोपेश्वर।
स्मार्ट पुलिसिंग के लिए टेक्नालॉजी का उपयोग करते हुए जनता के साथ संबंध बढ़ाने की दिशा में चमोली पुलिस ने अभिनव प्रयास किया है।

चारधाम यात्रा को क्यूआर कोड से जोड़ दिया
चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम व निर्वाध यात्रा का अनुभव देने के लिए चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल की पहल पर चारधाम यात्रा को क्यूआर कोड से जोड़ दिया गया है। श्रद्धालुओं व पर्यटकों को क्यूआर कोड स्कैन कर जनपद की सारी जानकारी व महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर चंद मिनटों में अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं।

मोबाइल कैमरे से मिलेगी यह सुविधा
बार कोड के लिए श्रद्धालुओं को मोबाइल एप डाउनलोड की जरूरत नहीं है सिर्फ सकेगी। यात्रियों की सुविधा हेतु जनपद में स्थापित किये गए पुलिस सहायता केन्द्र/पर्यटन पुलिस चौकी व पुलिस द्वारा यात्रा मार्ग पर लगाये गये साइन बोर्ड व फ्लैक्सी पर इस क्यूआर कोड को चस्पा किया जा रहा है, जिससे की यात्रा के दौरान श्रद्धालु किसी भी आपातकालीन स्थिति में क्यूआर कोड स्कैन कर नजदीकी थाने या चौकी से सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है।

Initiative of Chamoli Police – Every information related to Chardham Yatra will be available in one scan

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments