गोपेश्वर।
पृथ्वी दिवस के अवसर पर बाल भवन गोपेश्वर के द्वारा गोपेश्वर के डिग्री कॉलेज, बस अड्डा, गोपीनाथ मंदिर से लेकर पुलिस लाइन तक पृथ्वी को बचाने को लेकर आमजन को जागरूक किया गया। जन-जागरूकता अभियान के दौरान स्कूली छात्रों एवं बच्चों के द्वारा धरती बचाने के लिए पेड़ लगाने धरती को खुशहाल बनाने, आने वाली पीढी है प्यारी तो पृथ्वी है जिम्मेदारी हमारी ,पृथ्वी हमारी जननी है अब हमें इसकी रक्षा करनी है जैसे नारे लगाकर आमजन को जागरूक किया गया।
रैली और समारोह का आयोजन
बाद में उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में इस मौके पर कार्यक्रम हुए। जिसका शुभारंभ बाल भवन के निदेशक विनोद रावत ने किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। आज पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है जिसे संतुलित करने की आवश्यकता है ओजोन परत क्षतिग्रस्त हो रही है इससे पूरी पृथ्वी प्रभावित हो रही है।
ड्राइंग एव पेटिग प्रतियोगिता
इस अवसर पर ड्राइंग एव पेटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिवालिक ग्रुप में कृतिका प्रथम आदित्य एवं आस्था नेगी द्वितीय सौर्य रावत तृतीय नंदा देवी ग्रुप में गुंजन प्रथम आदित्य एवं ध्रुव वर्ताल द्वितीयं शिवानी तृतीय कामेट ग्रुप में आयुष बम्पाल प्रथम हर्षित पुरोहित एवं गौरव रावत द्वितीय आदित्य पुरोहित एवं आदित्य तृतीय स्थान प्राप्त किया बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार भी दिया गया इस अवसर पर उत्तराखंड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अरुणा रावत ने बच्चों को बताया कि पृथ्वी को बचाने के लिए केवल एक दिन ही प्रयास नहीं करना चाहिए बल्कि अपने आसपास के वातावरण को हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए इस अवसर पर जय मिलन भंडारी ,प्रकाश, एच एस नेगी ,कांति रौतेला ,रेखा रावत, रीना नेगी, सीमा सती, शीला जुयाल, रेखा डिमरी, प्रियंका ,संतोषी पंत ने अपने विचार रखें
Bal Bhavan Gopeshwar launched an awareness campaign on the occasion of Earth Day.