गोपेश्वर।
प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने अपना 107 दिन पुराना आंदोलन स्थगित कर दिया है।
संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने बताया कि जोशीमठ की उपजिलाधिकारी की ओर से संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए ग्यारह सूत्रीय मांगों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्यवाही करने का लिखित आश्वासन दिया गया है। जिसके बाद समिति ने गुरुवार को अपना आंदोलन अगले बीस दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 11 मई को संघर्ष समिति प्रशासन की कार्रवाई की समीक्षा करेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
एसडीएम ने अपने पत्र में मुख्य मंत्री के साथ 8अप्रैल को हुई वार्ता का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि संघर्ष समिति की ग्यारह सूत्री मांगों के निराकरण के लिए प्रशासन अग्रसर है।
8 अप्रैल को मुख्यमंत्री के सामने जो मांगे रखी थी। कार्यवाही का आश्वासन मिला।
1 . सम्पूर्ण जोशीमठ को आपदा प्रभावित घोषित करते हुए प्रभावित वर्गों को हुए नुकसान की भरपाई की जाय । यथा दूध व्यवसाईयों, दैनिक मजदूरों, पर्यटन पर निर्भर लोगों, व्यवसाइयों एवं कृषकों को हुए नुकसान की भरपाई की जाए ।
2 . जोशीमठ की आपदा के संदर्भ में देश की शीर्ष आठ संस्थाओं ने सर्वेक्षण /अध्ययन किया गया है । उनके अध्ययन की रिपोर्ट को शीघ्र सार्वजनिक किया जाना चाहिए। जिससे लोगों में व्याप्त तमाम आशंकाओं का समाधान हो सके ।
3 . जोशीमठ में बहुत सी बेनामी भूमि पर लोग काबिज हैं । जिससे इस आपदा काल में लोगों के सामने भूमिहीन होने का संकट खड़ा हो गया है । अतः स्थानीय स्तर पर भू बन्दोबती कर लोगों के खातों में भूमि दर्ज की जाए ।
4 . स्थानीय निवासियों की सेना को गयी भूमि का भुगतान करवाया जाय, जिससे इस आपदा काल में लोगों को आर्थिक सहायता हो सके ।
5 . सरकार द्वारा घोषित मुआवजा नीति में होम स्टे को व्यावसायिक श्रेणी से हटाया जाय।
6 . बेघर हुए प्रभावितों की स्थाई विस्थापन पुनर्वास की व्यवस्था न होने तक वैकल्पिक व्यव्स्था कम से कम साल भर तक की जाए ।
7 . तपोवन विष्णुगाढ़ जल विद्युत परियोजना की निर्मात्री एंटीपीसी कंपनी कम्पनी के साथ हुए 2010 के समझौते को लागू किया जाय।
8 . तपोवन विष्णुगाड़ परियोजना एवम हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर स्थाई रोक लगे ।
9 . जोशीमठ के स्थाईकरण एवम नव निर्माण के कार्यों की मॉनिटरिंग के लिये कमेटी बने, जोशीमठ बचाओ संघर्ष समीति इस कमेटी में शामिल की जाए ।
10 . सरकार द्वारा अभी दिये जा रहे भवनों के मुआवजा देने की प्रक्रिया को आसान बनाया जाए ।
11 .जोशीमठ में विस्थापन एवम पुनर्वास हेतु एक स्थाई कार्यालय शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
Joshimath Bachao Sangharsh Samiti suspended the 107 day old agitation after written assurance.