Wednesday, March 26, 2025
HomeDisasterJoshimath जोशीमठ बचाओ समिति ने 27 अप्रैल तक मांगे न माने जाने...

Joshimath जोशीमठ बचाओ समिति ने 27 अप्रैल तक मांगे न माने जाने पर जोशीमठ में चक्का जाम की चेतावनी दी

Joshimath Bachao Sangharsh Samiti gives an ultimatum

जोशीमठ।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति, बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के दिन 27 अप्रैल तक जोशीमठ आपदा पीड़ितों की मागें न मानने पर में चक्का जाम का निर्णय लिया है।। संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति, जोशीमठ को लेकर राज्य सरकार के रवैए से दुखी है। लंबा समय बीतने के बाद भी जोशीमठ आपदा की समस्या जस की तस बनी हुई है। लोग अभी भी बेघर हैं, राहत शिविरों में है, भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
उन्होंने बताया कि संघर्ष समिति ने अपनी मांगों के समर्थन में 27 अप्रैल तक का समय दिया है। यदि मांगे नहीं मानी गई तो जोशीमठ में चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए मंगलवार को मौखिक सूचना दे दी गई है और बुधवार को जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम को लिखित ज्ञापन भी सौंपा गया।
अतुल सती ने बताया कि जोशीमठ आपदा को लेकर राज्य सरकार के ढुलमुल रवैया अपना रखा है। जोशीमठ को बचाने, आपदा पीड़ितों के राहत एवं बचाव और भूधसाव समेत तमाम मसलों पर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आठ वैज्ञानिक संगठनों के अध्ययन की रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं की गई है। जोशीमठ के बचाव के लिए कोई योजना नहीं बनी है। उन्होंने बताया कि पिछले चार महीने से जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का आंदोलन जारी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने मांग की कि आठ वैज्ञानिक संगठनों की रिपोर्ट का खुलासा किया जाना चाहिए। एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगाड़ जल-विद्युत परियोजना और हेलंग मारवाड़ी बाईपास को को रद्द किया जाना चाहिए। प्रभावित परिवारों को समुचित मुआवज और पुनर्वास की व्यवस्था की जानी चाहिए। इन्हीं मुद्दों पर दबाव बनाने के लिए 27 अप्रैल के बाद जोशीमठ के प्रभावित लोग सड़कों पर उतरेंगे।
उल्लेखनीय है कि इसी अप्रैल 22 से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो रही है।की निर्णय लिया है।
बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 27 अप्रैल की सुबह खुलने हैं।
बद्रीनाथ के कपाट खुलने के दिन ही बद्रीनाथ के प्रवेशद्वार माने जाने वाले जोशीमठ में चक्का जाम का असर बदरीनाथ की यात्रा पर भी पड़ेगा।

Joshimath Bachao Sangharsh Samiti gives an ultimatum of chakka jam in Joshimath after 27th April

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments