Saturday, March 15, 2025
HomeDisasterसुनील एवं मारवाडी वार्ड में बनेगी गौशाला।

सुनील एवं मारवाडी वार्ड में बनेगी गौशाला।

Prefabricated cow sheds are being prepared in Sunil and Marwadi wards for the animals to stay at safe places.

जोशीमठ।
जोशीमठ में भूधंसाव के कारण कुछ गौशालाओं को भी खतरा बना हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा पशुओं की सुरक्षा के लिए सुनील एवं मारवाडी वार्ड में सुरक्षित स्थानों पर पशुओं के रहने के लिए प्रीफैबरीकेटेड गौशालाएं तैयार की जा रही है।

ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान, पशुपालन सचिव वीवीआर पुरूषोत्तम ने सोमवार को पशुओं के लिए बनाए जा रहे प्रीफैबरीकेटेड गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि गौशाला में गोबर, गोमूत्र एवं पानी की निकासी का ध्यान रखा जाए। गौशाला को जल्द से जल्द तैयार किया जाय और पशुओं को इसमें शिफ्ट कराया जाए।

ये गौशाला पशुओं के लिए मारवाड़ी एवं सुनील में सुरक्षित स्थानों पर बनायी जा रही है।

राज्य सरकार द्वारा जोशीमठ क्षेत्र में पशुपालकों को आपदा मोचन निधि के मानकों के अनुसार बड़े पशुओं के चारें हेतु ₹80 प्रति पशु प्रतिदिन तथा छोटे पशुओं के चारे हेतु ₹45 प्रति पशु प्रतिदिन की सहायता राशि दी जाएगी।

सचिव वीवीआर पुरूषोत्तम ने जोशीमठ नगर क्षेत्र में भूधंसाव के कारण प्रभावित विभिन्न विभागीय भवन एवं परिसंपत्तियों का भी स्थलीय निरीक्षण किया और संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments