गोपेश्वर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के बीएड विभाग में विभिन्न पाठ्येत्तर गतिविधियों के संचालन हेतु छात्र परिषद का गठन किया गया।
छात्र परिषद का गठन हेतु आवश्यक प्रक्रिया विभागाध्यक्ष प्रो० स्वाति नेगी के निर्देशन में संपन्न की गयी। सर्वसम्मति से साक्षी फोनिया अध्यक्ष, प्रदीप कुमार उपाध्यक्ष, महेंद्र सिंह सचिव, अंजली सह- सचिव, रूबी कोषाध्यक्ष, मोहन सिंह सांस्कृतिक सचिव, अर्जुन कुमार क्रीड़ा सचिव, अर्चना चौहान कक्षा प्रतिनिधि बीएड प्रथम वर्ष एवं अतुल राणा कक्षा प्रतिनिधि बीएड द्वितीय वर्ष चुने गए।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० रचना नौटियाल ने सभी निर्वाचित छात्र -छात्राओं को औपचारिक कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. स्वाति नेगी, प्रो० बीसी शाह , डॉ अखिलेश कुकरेती, डॉ सरिता पंवार, डॉ विधि ध्यानी, डॉ अखिल चमोली, डॉ कुलदीप नेगी, डॉ श्यामलाल डॉ चंद्रेश आदि उपस्थित थे|
Sakshi Fonia is the new president of B.Ed Council in Gopeshwar PG College