गोपेश्वर ।
पूर्व विधायक श्री कुंवर सिंह नेगी जी की स्मृति में ‘संकल्प‘ अभियान द्वारा घिगरांण मोटर मार्ग पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा गया।
इस अवसर पर संकल्प अभियान के मनोज तिवारी ने स्व. कुंवर सिंह नेगी जी के बारे में बताते हुए कहा कि, नेगी जी हमेशा से मेरे प्रेरणा स्रोत रहे हैं। विराट व्यक्तित्व के धनी नेगी एक सफल राजनीतिज्ञ होने के साथ ही अपने सौम्य एवं मृदुभाषी स्वभाव के कारण आम-जन के बीच काफी लोकप्रिय थे। ताउम्र वे सामाजिक सरोकारों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की मुहिम से जुड़े रहे।
नगरपालिका अध्यक्षा पुष्पा पासवान ने नेगी को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा दलगत राजनीति से दूर रहकर विकास के कार्यों में सब को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे।

वह हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए चिंतित रहते थे। उनके द्वारा शहर को हरा- भरा बनाने का जो कार्य प्रारंभ किया गया था पालिका उसे आगे भी जारी रखेगी और उनके द्वारा बनाई गयी नव ग्रह वाटिका का संरक्षण करेगी।
गोष्ठी में स्व. नेगी जी के भतीजे खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि वे अपने स्व ताऊ जी के पर्यावरण संरक्षण के कार्यो को आगे जारी रखेंगे।
गोष्ठी में डॉ सी. पी. कुनियाल, लोकनंद सती,सुशीला सेमवाल, चंद्रकला बिष्ट, मीनाक्षी मंमगायीं, उषा रावत,तुलसी भट्ट,राकेश गैरोला, ज्ञानेंद्र खंतवाल आदि ने भी स्व. कुँवर सिंह नेगी के साथ के अपने संस्मरणो को साझा कर याद करते हुए उनके जीवनवृत् पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर महेंद्र नेगी, विनय सेमवाल, दिनेश तिवारी,प्रदीप बिष्ट,चण्डी तिवारी, शर्मिला डिमरी, विनय डिमरी, प्रीति सती, सहित शहर के कई सामाजिक कार्यकर्ता तथा पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे।