गोपेश्वर।
चमोली के प्रभारी सचिव दीपेन्द्र चौधरी ने सशक्त उत्तराखण्ड/25, जनपद विकास की धुरी अवधारणा को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जलजीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण, एनआरएलएम एवं मनरेगा के साथ-साथ जनपद में चल रही अन्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि अधिकारियो को क्षेत्रों में जाना चाहिए। जब तक हम क्षेत्र भ्रमण नहीं करेंगे, हमें समस्याओं का पता नहीं लगेगा। और कहा कि क्षेत्रों में जाकर, अपने अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा करें। तभी समस्याओं का समाधान होगा और जनता को योजनाओं को लाभ मिलेगा।
जमीनी स्तर पर क्या समस्याएं हैं? जनपद को कैसे आगे ले जाया जा सकता है? यह जनपद के अधिकारी ही बेहतर बता सकते हैं?
उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को विकलांगो के पेंशन संबधी प्रकरणों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने, कृषि एवं उद्यान अधिकारियों को किसानों को ऐसी फसल बोने के लिए प्रेरित करने को कहा जिसको बंदर या जंगली जानवर नुकसान कम करते हैं। पीएमजीएसवाई के अभियंता को जनपद में निर्माणाधीन सडकों में आ रही समस्याओं को की पूरी लिस्ट सीडीओ को देने के निर्देश दिए।
परियोजना निदेशक आनन्द सिंह ने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकरी दी। बताया कि अब तक जल जीवन मिशन के अर्न्तगत लक्ष्य 77650 के सापेक्ष 72823 कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन जोडे गए हैं।
एमएसवाई में लक्ष्य 700 के सापेक्ष 385 आवदेन प्रेषित तथा 113 आवदेकों को ऋण वितरण किए गए हैं वहीं पीएमईजीपी में 137 के सापेक्ष 58 आवदेन प्रेषित तथा 32 को ऋण वितरित किए गए हैं। इस वितीय वर्ष में मनरेगा में रोजगार प्रदान परिवारों की संख्या 18012 है। वहीं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कुल 128 आच्छादित ग्रामों के 9247 कृषक लाभान्वित हुए हैं।
कृषकों को अब तक 62 फार्म मशीनरी बैंक तथा 267 पावर विडर दिए गए हैं। पीएम आवास योजना ग्रामीण में लक्ष्य 1807 के सापेक्ष 274 पूर्ण हए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जनपद में 1.96 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।
वीरचन्द्र सिंह गढवाली स्वरोजगार योजना के वाहन मद में लक्ष्य 13 के सापेक्ष 3 आवेदन, दीन दयाल होमस्टे योजना लक्ष्य 30 के सापेक्ष 2 आवेदन स्वीकृत हुए हैं।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
Strong Uttaraakhand-25