Wednesday, March 26, 2025
HomeCultureHemkunt Sahib हेमकुंट साहिबSnow in hemkunt. हेमकुंट में बर्फ ही बर्फ

Snow in hemkunt. हेमकुंट में बर्फ ही बर्फ

snow in hemkunt

गोपेश्वर।
श्री हेमकुंट साहिब के कपाट 20 मई को खुलने हैं। हेमकुंट साहिब और आसपास का इलाका अभी भी बर्फ से ढका है। सेना और हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सेवादार पैदल रास्ते से बर्फ हटाने के काम में जुटे हैं।


हेमकुंट साहिब ट्रस्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस समय 28 फौजी और ट्रस्ट के सेवादार बर्फ की कटान कर रहे हैं । सोमवार को मौसम अच्छा था धूप खिली थी। जिससे वहां कार्यरत सभी के हौंसले बुलन्द थे।

20 तारीख को कपाट शरध्दालुओं के लिए खोल दिये जाएँगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments