Saturday, March 15, 2025
HomeHealthsvachchhata shramadaan. एक तारीख, एक घंटा,स्वच्छता श्रमदान

svachchhata shramadaan. एक तारीख, एक घंटा,स्वच्छता श्रमदान

svachchhata shramadaan

गोपेश्वर।
भारत स्काउट एवं गाइड संगठन की ओर से रविवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लेकर महाविद्यालय गोपेश्वर के बीच स्वच्छता अभियान चलाया गया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में अलग अलग विद्यालयों के शिक्षको और स्वयंसेवियों ने सफाई और जनजागरुकता कार्यक्रम में भाग लिया।
भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव राजेंद्र सिंह कंडारी ने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में चले अभियान में जिला मुख्यालय पर जागरूकता रैली के साथ साफ सफाई का कार्यक्रम संचालित किया गया।
रैली में बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर की छात्राओं के साथ स्काउट गाइड से जुड़े शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि रैली स्काउट गाइड की आयुक्त के निर्देशन में नेग्वाड़ से पीजी कॉलेज तक संचालित की गई।

एक तारीख, एक घंटा स्वच्छता के नाम श्रमदान कर चमोली में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान।

गांधी जयंती की पूर्व बेला पर एक तारीख, एक घंटा, एक साथ मिलकर जनपद चमोली में सुबह 10 बजे से जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता के नाम श्रमदान कर वृहद सफाई अभियान चलाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान एवं अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर से स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बालिका इंटर कॉलेज के पैदल मार्ग से लेकर गोपेश्वर-मंडल राष्ट्रीय राजमार्ग पर वृहद सफाई करते हुए प्लास्टिक कूडे कचरे को एकत्रित किया गया। जैविक और अजैविक कचरे को अलग-अलग थैलियों में भरकर नगर पालिका के कूडा वाहनों से कूड़ा निष्पादन केंद्र भेजा गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने विशाल स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली और आम जनता को कूडे का सोर्स सेग्रीगेशन एवं कूडा प्रबंधन को लेकर जागरूक किया। इस दौरान स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प भी लिया गया।

स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा, एसीएमओ डॉ एमएस खाती, परियोजना निदेशक आनंद सिंह समेत तमाम जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्मिक, गोपेश्वर नगर पालिका के पर्यावरण मित्र, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments