Saturday, March 15, 2025
HomeHealthस्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के तहत श्रमदान कर चमोली पुलिस ने वृहद...

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के तहत श्रमदान कर चमोली पुलिस ने वृहद स्तर पर चलाया स्वच्छता अभियान

svachchhata hee seva pakhavaada

svachchhata hee seva pakhavaada

गोपेश्वर। 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती के पूर्व दिवस पर श्रद्धांजली स्वरूप श्रमदान के रूप में आयोजित स्वच्छता अभियान “एक तारीख-एक घण्टा” के तहत रविवार को  चमोली की पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव (IPS) के नेतृत्व में चमोली पुलिस द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया। 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पुलिस लाइन गोपेश्वर व पुलिस लाइन आवासीय परिसर में सफाई की । जहां जैविक व अजैविक कचरे को अलग-अलग थैलियों में भरकर कूड़ा वाहनों से कूडा निष्पादन केन्द्र भेजा गया। स्वच्छता अभियान में जवानों द्वारा भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

“स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के तहत कोतवाली कर्णप्रयाग में पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी के साथ पुलिस कर्मगणों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर बेतरतीब तरीके से सड़क, गली, रास्तों पर फेंके गये कूडे को उठाकर कूडेदान में डाला गया तथा आमजन को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। जनपद के समस्त थाना/चौकियों, फायर स्टेशन यूनिटों व पुलिस कार्यालय में पुलिस कर्मियों द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments