The doors of Rudranath temple will be closed on 18th October
गोपेश्वर। श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 अक्टूबर को शीतकाल के लिये बंद होंगे। श्री गोपीनाथ मंदिर के प्रबंधक श्री आशुतोष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की संक्रांति की प्रथम पूजा के उपरांत शुभ मुहूर्त में विधिवत पूजा पाठ के साथ एकानन श्री रुद्रनाथ जी को समाधिस्त् करने के साथ ही धाम के कपाट आगामी जेठ मास की संक्रांति तक के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिये जाते हैं।
इस दौरान रुद्रनाथ जी की विधिवत पूजा-पाठ रुद्रनाथ जी के गद्दी स्थल गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में की जाती है।। उन्होंने बताया की भगवान् रुद्रनाथ की भोग मूर्ति (चल विग्रह) 20 अक्टुबर को गोपीनाथ मंदिर में पहुंचेगी।
उल्लेखनीय है कि भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट शीतकाल में बंद हो जाते हैं और शीतकालीन पूजा गोपीनाथ मंदिर में होती है। देवभूमि उत्तराखंड के तीर्थो में सर्वप्रथम चतुर्थ केदार रुद्रनाथ जी के कपाट ही बंद होते हैं।