Saturday, March 15, 2025
HomeCultureHemkunt Sahib हेमकुंट साहिबरेडक्रास के स्वयंसेवी ओम प्रकाश डोभाल और उनके भाई के प्रयासों से...

रेडक्रास के स्वयंसेवी ओम प्रकाश डोभाल और उनके भाई के प्रयासों से बची दो तीर्थयात्रियों की जान। Uttarakhand. Redcross saves lives

The lives of two pilgrims were saved by the efforts of Red Cross volunteer Om Prakash Doval and his brother.

The lives of two pilgrims were saved by the efforts of Red Cross volunteer Om Prakash Doval and his brother.

गोपेश्वर।

रेडक्रास के स्वयंसेवी ओम प्रकाश डोभाल और उनके भाई के प्रयासों से दो तीर्थयात्रियों की जान सुरक्षित हुई। वाकया बुधवार सायं का है, बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर नंदप्रयाग के पास एक टाटा सूमों और मोटर साइकिल सवारों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकिल में सवार दोनों ब्यक्तियों क़े पैर बुरी तरह टूट गये। हाईवे पर देहरादून से अपने घर जोशीमठ-तपोवन‌ लौट रहे रेडक्रास के राज्यपाल सम्मान से सम्मानित स्वयंसेवक ने पहले 108 को फोन किया, रिस्पोंस नहीं मिलने पर उनको रेडक्रास की ओर से सीखे गए प्राथमिक उपचार और ज्ञान के आधार पर अपने और अपने भाई के वाहन में बैठाया। और घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर चमोली के जिला अस्पताल पहुंचा कर उपचार की व्यवस्था करारी।

ओम प्रकाश डोभाल ने बताया कि बूरी तरह जख्मी ये दोनों सिख तीर्थयात्री सड़क पर करार रहे थे। 108 को की बार फोन लगाया लेकिन रिस्पोंस नहीं मिला, समय की नजाकत और इनके जीवन बचाने के लिए हम दोनों भाईयों ने अपने गांव जाने के बजाय अपने अपने वाहनों से इन्हे अस्पताल पहुंचाने का निर्णय लिया और बिना देरी के सीधे गोपेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को देख कर बहुत बार 108 से सम्पर्क किया गया किन्तु कोई मदद नहीं मिली। दोनों घायलों को अत्यधिक रक्तश्राव हो रहा था। घायलों का उपचार ठीक समय पे हो इसके लिए बहुत सारी गाड़ियों को रोकने की कोशिश की गई। कोई भी घायलों को बैठाने क़े लिए तैयार नहीं हुआ।

जैसे तैसे मेंने और मेरे भाई नीरज ने अपने अपने निजी वाहनों से घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जंहा पर उनका उपचार किया जा रहा है। डाक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया है। ऑपरेशन क़े लिए हायर सेंटर रेफर किया जायेगा ऐसा चिकित्सकों‌ ने कहा है।


Red cross, Char Dham, Nand Prayad, Lives saved, Accident

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments