नमामि गंगे हादसे में शहीद हुए होमगार्ड्स के परिजनों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में  तीस-तीस लाख रुपए 

नमामि गंगे हादसे में शहीद हुए होमगार्ड्स के परिजनों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में  तीस-तीस लाख रुपए 

गोपेश्वर। 

पिछले महीने की 19 तारीख को चमोली में नमामि गंगे हादसे में शहीद हुए होमगार्ड्स के परिजनों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में  तीस-तीस लाख रुपए की  धनराशि दी गई। होमगार्ड्स के जिला कमांडेंट एस.के.साहू  ने  बताया कि 26 दिनों के भीतर मंगलवार को स्वंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद होमगार्ड्स के आश्रितों को धनराशि के यह चेक रिकॉर्ड समय के भीतर प्रदान किए गए।

उल्लेखनीय है कि इस हादसे में होमगार्ड के गोपाल सिंह, सोबत लाल एवं मुकुंदी लाल की मृत्यु हो गई थी।  मुख्यमंत्री धामी ने गोपेश्वर पहुंच कर इन्हें  श्रद्धांजलि दी थी। साहू ने बताया कि शहीदों के देयकों को त्वरित  गति से निस्तारित किया गया। निर्देशानुसार उनके सैलरी खाते में दुर्घटना बीमा की धनराशि एचडीएफसी व एक्सिस बैंक द्वारा प्रत्येक आश्रित को 30-30 लाख का चेक प्रदान किए गए।