Wednesday, March 19, 2025
HomeCultureबदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत जिन लोगों की दुकाने हटाई गयी...

बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत जिन लोगों की दुकाने हटाई गयी हैं उन्हें प्राथमिकता के हिसाब से दुकाने आवंटित की जाएंगी, डीएम चमोली।

Those whose shops have been removed under the master plan in Badrinath will be allotted shops on priority basis, DM Chamoli.

गोपेश्वर।
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को चारधाम यात्रा तथा बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर बदरीनाथ में अधिकारियों की बैठक ली और यात्रा तैयारी की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर, साकेत चौराहा, रिवर फ्रंट, बद्रीश,व शेष नेत्र झील, लूप रोड, अराइवल प्लाजा का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को मेन पावर बढ़ाते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर परिसर में हो रहे निर्माण कार्यों के लिए मलबा हटाने के लिए अलग रूट बनाने के निर्देश दिए। ईओ बद्रीनाथ नगर पंचायत को बद्रीनाथ के चौराहों पर साईनेज लगाने तथा क्लॉक रूम से मंदिर तक के पैदल मार्ग में टाईल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की दुकाने हटाई गयी हैं उन्हें प्राथमिकता के हिसाब से दुकाने आवंटित की जाएंगी।
लोनिवि के अधीक्षण अभियन्ता ने जिलाधिकारी को निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments