Saturday, March 15, 2025
HomeCultureBadrinath बद्रीनाथJoshimath. बसों और भारी वाहनों के लिए यातायात एडवाइजरी,शहर से गुजरने के...

Joshimath. बसों और भारी वाहनों के लिए यातायात एडवाइजरी,शहर से गुजरने के लिए करना होगा इंतजार।

Traffic advisory for buses and heavy vehicles

गोपेश्वर।
बरसात के दौरान जोशीमठ से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मारवाड़ी चौक जोशीमठ से श्री नृसिंह मन्दिर के बीच जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के चलते चमोली पुलिस जोशीमठ शहर में भारी वाहनों और बसों के आवागमन को नियंत्रित करेगी।

चमोली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जोशीमठ शहर में जाम न लगे इसके लिए बद्रीनाथ जाने वाले भारी वाहन और बसों को हेलंग में तथा बद्रीनाथ से लौटने वाले भारी वाहनों और बसों को मारवाड़ी के समीप से नियमित अंतराल पर छोड़ेगी।

वर्तमान समय में नरसिंह मंदिर वाले बाईपास मार्ग पर सड़क पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। पुलिस के अनुसार मरम्मत का कार्य पूर्ण होने तक वाहनों की आवाजाही उस क्षतिग्रस्त सड़क पर पूरी तरह बन्द रहेगी। पुलिस की ओर से चारधाम यात्रा के दौरान यातायात को सुगम एवं सुचारू बनाये रखने हेतु मुख्य बाजार जोशीमठ से ही वाहनों की आवाजाही हेतु यातायात प्लान तैयार किया गया है। जिसमें हेलंग से जोशीमठ की ओर जाने वाले वाहनों एवं चौकी मारवाड़ी से जोशीमठ की ओर आने वाले भारी वाहनों ट्रक एवं बसों को प्रातः 07:00 बजे के पश्चात यातायात को देखते हुए निरन्तर अन्तराल के बाद ही छोड़ा जायेगा। जिससे कि जोशीमठ के मुख्य बाजार एवं अन्य स्थानों पर जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा।

पुलिस ने बद्रीनाथ आ रहे श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि सुगम यात्रा एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए इस यातायात प्लान का पालन करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments