रुद्रप्रयाग।
श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 04 हेल्थ एटीएम की स्थापना की गई है। एक स्थान पर शीघ्र ही हेल्थ एटीएम की स्थापना की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसीएच मर्तोलिया ने यह जानकारी दी और बताया कि राज्य सरकार द्वारा श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर 05 हेल्थ ए.टी.एम.की स्वीकृत किए थे। इनमें प्रा.स्वा.के.गुप्तकाशी, प्रा.स्वा.के.फाटा, प्रा.स्वा.के.गौरीकुण्ड व माधव चिकित्सालय नारायणकोटी में हैल्थ एटीएम की स्थापना कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि शेष 01 हेल्थ एटीएम की स्थापना श्रीकेदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग पर एमआरपी बेस कैम्प में की जानी है जिसकी तैयारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि हेल्थ एटीएम पर ब्लड प्रेशर शुगर वनज लंबाई शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बाडी मास इंडेक्स, बाॅडी फैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट आदि की जांच की जाएगी। बताया कि इन पांचो हेल्थ एटीएम पर कार्य करने वाले तकनीकि स्टॉप का बुधबार को प्रा.स्वा.के.गुप्तकाशी में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।Four health ATMs started on Kedarnath road.
Four health ATMs started on Kedarnath road. केदारनाथ मार्ग पर चार हेल्थ एटीएम शुरू।
Four health ATMs started on Kedarnath road.
RELATED ARTICLES