Wednesday, March 19, 2025
HomeCultureगौचर मेले में उप नेता प्रतिपक्ष भूवन कापडी ने मुनेंद्र खंडूरी और...

गौचर मेले में उप नेता प्रतिपक्ष भूवन कापडी ने मुनेंद्र खंडूरी और पंडित महेशानन्द नौटियाल को शिक्षा और साहित्य प्रसार सम्मान से सम्मानित किया ।

Deputy Leader of Opposition Bhuvan Kapadi honored Munendra Khanduri and Pandit Maheshanand Nautiyal.

गौचर।

गौचर मेला रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि उप नेता प्रतिपक्ष भूवन कापडी ने शिक्षा के प्रसार के लिए पहाड़ में बेहतरीन कार्य कर रहे मुनेंद्र खंडूरी और पंडित महेशानन्द नौटियाल को शिक्षा और साहित्य प्रसार सम्मान से सम्मानित किया।

इस अवसर पर मेलार्थियों को संबोधित करते हुए कापडी ने कहा कि पर्वतीय समाज के मेलों का स्वरूप भी अपने में एक आकर्षण का केन्द्र है और गौचर का यह प्रसिद्व मेला इसका उदाहरण है।
मेले किसी भी समाज के न सिर्फ लोगों के मिलन के अवसर होते है, वरन संस्कृति, रोजमर्रे की आवश्यकताओं की पूर्ति के स्थल व विचारों और रचनाओं के भी साम्य स्थल रहे है। उन्होंने गौचर मेले के सफल संपादन एवं मेले को नया आयाम देने के लिए सभी को बधाई दी।
इस मौके पर प्रतिभागियों सहित सहयोग करने वाले शिक्षकों, समाजसेवी, प्रेस प्रतिनिधियों, राजस्व टीम, पुलिस प्रशासन, विभागीय स्टॉल, जल संस्थान, विद्युत, उद्यान, उद्योग, कृषि, बाल विकास, वन, आजीविका आदि विभागों सहित मेला समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समापन कार्यक्रम में फुटबाल प्रतियोगिता की विजेता टीम हरि सिंह फुटबॉल क्लब गौचर 55 हजार और उप विजेता पौड़ी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को 31 हजार के नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई।
बॉलीबाल में विजेता टीम हरि सिंह वॉलीबॉल क्लब गौचर बी को 51 हजार तथा उप विजेता हरि सिंह वॉलीबॉल क्लब ए को 25 हजार व ट्रॉफी प्रदान की गई। इस दौरान सभी खेल विधाओं में विजेता व उप विजेता टीमों को ईनामी धनराशि, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
गौचर मेले में इस वर्ष उत्तराखण्ड की लोक संस्कृतिक के साथ-साथ कई राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम हुए। मेले में रिवर राफ्टिंग, फन गेम्स, मुख्य पांडाल, किड्स जोन, सेल्फी प्वांइट एवं विभागीय स्टॉल भी प्रमुख आकर्षण के केन्द्र बने रहे। मेले की सांस्कृतिक संध्याओं पर कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से मेले को यादगार बनाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments