Wednesday, March 26, 2025
HomeCultureदून विश्वविद्यालय में लिटरेरी सोसायटी की ओर से एलिसियन की ओर से...

दून विश्वविद्यालय में लिटरेरी सोसायटी की ओर से एलिसियन की ओर से चार दिवसीय रीडिंग इवेंट संपन्न।

Reading event started on behalf of Elysion Literary Society of Doon University.

देहरादून।

युवाओं में पढ़ने की आदत डालने के लिए दून यूनिवर्सिटी के सेंट्रल लाइब्रेरी के द्वारा अंग्रेजी विभाग की लिटरेरी सोसाइटी एलिसियन के सहयोग से रीडिंग इवेंट शुरू हो गया है। 

16 से 19 नवंबर, 2022 तक चार दिवसीय आयोजन में पुस्तक को पढ़े (‘फेस-ए-बुक’) चुनौती के नाम से कई छात्रों को किताब पढ़ने के लिए लाइब्रेरी की मेज पर लाया। छात्रों को प्रेरित करने के लिए पुरस्कार जन उदय फाउंडेशन द्वारा इस कार्यक्रम को प्रायोजित किया गया। इसमें प्रतिभागियों को एक पूर्व-चयनित समूह से एक पुस्तक चुनने के लिए कहा गया था और उन्हें उस पुस्तक को पूरा पढ़ने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था जिसे उन्होंने चुना था। किताबें केवल लाइब्रेरी के पढ़ने के कमरे में सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक पढ़ी जा सकती थीं। 

अंतिम दिन प्रतिभागियों ने सीनेट हॉल में खुले दर्शकों के लिए अपनी चुनी हुई पुस्तक की समीक्षा प्रस्तुत की। चुनौती पूरी करने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विवि के निधि जोशी, कनक थपलियाल और अमन कुमार ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। प्रतिष्ठित जूरी में डॉ. ऋचा जोशी पांडे, डॉ. गजाला खान, डॉ. उज्जवल कुमार और श्री कुंवर जपेंद्र सिंह, (प्रदेश अध्यक्ष, जन उदय फाउंडेशन) शामिल रहे। श्री कुंवर जपेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों की पुस्तक पठन की पहल का समर्थन किया और अपनी उत्सुकता व्यक्त की। आयोजकों, प्रतिभागियों और दर्शकों ने समान रूप से अपनी अपनी उत्सुकता व्यक्त की। 

दून यूनिवर्सिटी के (डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर) प्रो एच.सी. पुरोहित के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। , डॉ. आशीष कुमार (लाइब्रेरियन) और डॉ. चेतना पोखरियाल (हेड, अंग्रेजी विभाग) एवम विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments