Wednesday, March 26, 2025
HomeCulturePanch Kedar पंच केदारShri Rudranath Temple will open on May 18. श्री रुद्रनाथ मंदिर के...

Shri Rudranath Temple will open on May 18. श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को खुलेंगे

Shri Rudranath Temple will open on May 18.

गोपेश्वर। ।
चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को खुलेंगे।
गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में पंचांग गणना के बाद कपाट खोलने की तिथि तय की गई।

पंच केदारों में से चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष 18 मई को ग्रीष्मकाल के लिए खोले जाएंगे। बसंत पंचमी के पर्व पर गोपीनाथ मंदिर में पुजारियों, हक-हकूक धारियों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों के सम्मुख पंचांग गणना के आधार पर कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की गई।

गोपीनाथ मंदिर में प्रातः कालीन पूजा के बाद 10 बजे मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में रुद्रनाथ मंदिर के पुजारी वेद प्रकाश भट्ट व अन्य हक-हकूक धारियों की उपस्थिति में पंचांग गणना के आधार पर तिथि निर्धारित की गई। उन्होंने बताया कि कपाट खुलने की प्रक्रियाओं के तहत भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह मूर्ति 14 मई 2024 पूजा अर्चना के बाद गोपीनाथ मंदिर के गर्भगृह से मंदिर परिसर में लाई जाएगी। जहां से 16 मई को भगवान रूद्रनाथ की चल विग्रह डोली रुद्रनाथ के लिए प्रस्थान करेगी। जिसके बाद 18 मई को विधि विधान से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments