Wednesday, March 19, 2025
HomeDisasterजिला रेडक्रास समिति की प्रबंध समिति की बैठक में यूथ रेडक्रास को...

जिला रेडक्रास समिति की प्रबंध समिति की बैठक में यूथ रेडक्रास को सक्रिय करने के साथ जोशीमठ भूंधसाव पर नजर रखने के लिए जिला कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश डोभाल को सौंपी जिम्मेदारी।

meeting of the Management Committee of the District Red Cross Committee,

गोपेश्वर।

भारतीय रेडक्रास सोसायटी की जिला शाखा की मैनेजमेंट कमेटी की बैठक शाखा के चैयरमेन भगत सिंह बिष्ट की अध्यक्षता  में रेडक्रास भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में जोशीमठ के वर्तमान हालात और प्रभावित परिवारों की स्थिति को लेकर चिंता प्रकट की गई। चैयरमैन भगत सिंह बिष्ट ने स्थानीय स्तर पर समन्वय के लिए रेडक्रास समिति के मैनेजिंग कमेटी के सदस्य ओम प्रकाश डोभाल को जिम्मेदारी सौंपी। वे स्थानीय प्रशासन और प्रभावितों के साथ मिलकर हालात का आकलन करेंगे।

इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी की जिला शाखा के चेयरमैन भगत बिष्ट ने  कहा कि जोशीमठ में लगातार भू धंसाव से लोग परेशान हैं। हालात गंभीर हो रहे हैं, विस्थापन जैसी स्थिति तक पैदा हो गयी है। आवश्यक हुआ तो सर्दियों के मौसम में लोगों को टैंट‌ व आवश्यक जीवन उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही जीवन रक्षक दवाये‌ भी  स्वयंसेवकों के माध्यम से उपलब्ध कराने के प्रयास करने होंगे।

तय किया गया की 6 जनवरी एक दल वहां का दौरा करेगा तथा जोशीमठ में रेडक्रास से जुड़े स्वयं सेवियों को प्रशिक्षण की तैयारी भी की जाएगी। यूथ रेडक्रास के स्वयं सेवियों को इससे जोड़ा जाएगा।

 रेडक्रास के युवा स्वयंसेवको को आपदा के समय कारगर मदद देने हेतु  प्रशिक्षण दिये जाने का प्रस्ताव भी रखा गया जिसमें महाविद्यालय गोपेश्वर और जोशीमठ की यूनिट के लिए जिला शाखा की ओर से कार्यक्रम करने के लिए न्यूनतम संसाधन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।

 जोशीमठ आपदा को देखते हुये‌ राज्य शाखा से टैंट,त्रिपाल‌,मेडीकल- हाइजिन किट व कीचेन सेट भिजवाने के अनुरोध का प्रस्ताव भी पारित किया गया। 

साथ ही सर्वसहमति से  ओमप्रकाश डोभाल  को जोशीमठ में आपदा प्रभावितों का आंकलन कर समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी‌।

रेडक्रास सोसायटी, चमोली द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विभिन्न गतिविधियों मे प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को  प्रमाण पत्र वितरित किए जायेंगे मैनेजमेंट कमेटी की बैठक  में भगत सिंह बिष्ट चेयरमैन जिला रेडक्रास सोसायटी   दलवीर सिंह ओम प्रकाश राज्य प्रतिनिधि डा अरविंद भट्ट ओम प्रकाश डोभाल

आन्नद सिह रावत  सुरेन्द्र सिह- हिम्मत सिंह रावत  विजय कुमार वशिष्ठ नन्दन रावत पृथ्वी रावत  आदी मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments