Wednesday, March 26, 2025
HomeNationalएनटीपीसी की तपोवन परियोजना में हादसे के लगभग पौने दो साल बाद...

एनटीपीसी की तपोवन परियोजना में हादसे के लगभग पौने दो साल बाद भी शवों के मिलने का सिलसिला जारी। शुक्रवार को एक और शव बरामद।

NTPC's Tapovan project, after 20 month of disaster Another body was recovered on Friday.

गोपेश्वर। 

एनटीपीसी की टनल से लापता कार्मिकों के शवों के मिलने का सिलसिला थमा नहीं। शुक्रवार को तपोवन-बिष्णुगाढ़ जलविद्युत योजना के एसएसपी टनल में 7 फरवरी 2021 से लापता रित्विक कंपनी के कर्मचारी का शव बरामद हुआ।

चमोली पुलिस के अनुसार मृतक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का निवासी था और एनटीपीसी की इस परियोजना में तपोवन में रित्विक कंपनी का कर्मचारी था। शव तपोवन में धौलीगंगा  पर बने बैराज से निकली सूरंग के मुहाने से लगभग 545 मीटर दूरी मिला। 

मृतक की पहचान आधार कार्ड के आधार पर हुई है। पुलिस के अनुसार शव के साथ आधार कार्ड मिला। जिसके आधार पर पहचान की गई। रित्विक कंपनी के डॉक्टर सुशील कुमार शर्मा ने मृतक के कंपनी में कार्यरत होने की पुष्टि की है। उनके द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई है कि मृतक रित्विक कम्पनी में कार्य करता था, जो कि वर्ष 2021 में आई आपदा में लापता हो गया था। पुलिस ने मृतक के भतीजे सचिन सैनी s/o रमेश चंद्र निवासी उपरोक्त को फोन पर संपर्क कर मृतक के शव की फोटो एवं आधार कार्ड के आधार पर शिनाख्त भी कराई। जिस पर सचिन ने प्रमोद पुत्र साधु राम के रूप में शिनाख्त की है ।

उल्लेखनीय है कि फरवरी 2021 में नंदा देवी नेशनल पार्क के इलाके से निकलने वाली ऋषिगंगा नदी में बाढ़ आ गई थी जिसकी चपेट ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट और फिर धौलीगंगा पर एनटीपीसी की 520 मेगावाट का हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट और वहां कार्यरत दो सौ से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

शवों के मिलने का सिलसिला लगभग जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments