Wednesday, March 19, 2025
HomeEducationबोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 8 छात्र-छात्राओं को मिलेगी"कली...

बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 8 छात्र-छात्राओं को मिलेगी”कली छात्रवृत्ति” ।

“Kali Scholarship” will be given to 8 students who have excelled in board exams in Tharali development block.

थराली । आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज थराली में आयोजित कली छात्रवृत्ति वितरण समारोह के तहत थराली विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के 8 मेधावी छात्र- छात्राओं कुमारी भावना एवं कुमारी प्राची गड़िया राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज ग्वालदम, कुमारी संतोषी एवं कुमारी लक्ष्मी भंडारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली, लक्ष्मण सिंह गुसाईं एवं प्रशांत देवराडी राजकीय इंटर कॉलेज तलवाडी, उदय जोशी राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली, करण सिंह राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी को कली छात्रवृत्ति ट्रस्ट के न्यासी पूर्व प्रधानाचार्य नंदराम द्वारा छात्रवृत्ति धनराशी का चेक वितरित किया गया।

इस अवसर पर कली ट्रस्ट के न्यासी नंदराम थपलियाल ने कहा कि की खंड स्तर पर उनके द्वारा प्रतिवर्ष अपने पिता के नाम पर छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है । जिसके तहत प्रतिमाह ₹1000 की धनराशि छात्र-छात्राओं को दी जाती है। उन्होंने छात्रवृत्ति योजना की जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने का उद्देश्य मध्यमवर्गीय परिवार के उन मेधावी छात्र-छात्राओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना भी है, जिन्होंने बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त किए हैं। जिससे वो अपनी कमजोर आर्थिकी के कारण बेहतर शिक्षा से वंचित न रह सके।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य एमपी यादव ने कहा कि छात्रवृत्ति से निश्चित रूप से छात्रों को आर्थिक मदद मिलेगी और अन्य छात्र-छात्राएं भी इनसे प्रेरणा लेंगे ।

समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी थराली कुनियाल ने कहा कि पूर्व प्रधानाचार्य की इस पहल से निश्चित रूप से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं समस्त छात्र- छात्राओं के साथ ही क्षेत्र के समाज सेवियों भीमौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments