चिन्यालीसौड़।
एली क्लब मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया 2023 के सेमी-फाइनल में पूरे देश से प्रतिभागियों ने भाग लिया। चिन्यालीसौड़ की अनुष्का डोभाल का भी चयन हुआ है। फाइनलिस्ट का चयन उनके योग्यता के आधार पर हुआ । इसमें उत्तरकाशी के बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ की अनुष्का डोभाल का भी चयन हुआ है। ग्रैंड फिनाले 19 अगस्त में होना है।
उत्तरकाशी की प्रतिभाओं ने खेल शिक्षा,विज्ञान,कला जैसे क्षेत्र में समय-समय पर खुद को साबित भी किया है। दिल्ली में आयोजित एली क्लब के 25वें मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया के फाइनल में उत्तरकाशी के चिन्यालीसौर की अनुष्का डोभाल का चयन हुआ है। अनुष्का कक्षा 8 की छात्रा हैं, जो चिन्यालीसौर के बिरजा इण्टर कॉलेज में अध्ययनरत है। अनुष्का के इस चयन को उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि इस प्रतियोगिता में पूरे देश से प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
अपने चयन के संबंध में अनुष्का डोभाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता की जानकारी उन्हें विद्यालय से मिली थी। भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन सबसे पहली प्रक्रिया थी। जिसके लिए उन्होंने अपने पिता ओमप्रकाश डोभाल ब माता सुबोधनी देवी से पूछ कर रजिस्ट्रेशन कराया था ।जब कॉल आया तो बहुत खुश थी हालांकि जानकारी ज्यादा कुछ थी नही। फिर मैंने 19 जून को दिल्ली में हुए ऑडिशन में हिस्सा लिया।
अनुष्का ने बताया कि एली क्लब मिस टीन इंडिया 2023 के पहले राउंड में 32 हजार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिनमे से 500 लोगो का चयन सेमी फाइनल के लिए हुआ। सेमी-फाइनल में पूरे देश से 80 प्रतिभागियों का चयन उनके टैलेंट के आधार पर हुआ है।उन्होंने बताया कि ग्रैंड फिनाले 19 अगस्त में होने वाला है। जिसमें जाने-माने एक्टर अरबाज खान, शो डायरेक्टर रैम्पगुरु संबिता बोस सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग मौजूद रहेंगे। अनुष्का ने बताया कि सेमी फाइनल में चयनित बच्चो को भारत के सीरियल ब मॉडलिंग में एक्टिंग करने का मौका मिलेगा जबकि ग्रेड फिनाले में चयनित 6 बच्चो को अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक्टिंग का मौका मिलेगा।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में आयोजित सेमीफाइनल में निर्णायकों ने कई सारे सवाल पूछे, मेरे जवाब उन्हें बेहद पसंद आए। बताया कि एक समय ऐसा भी आया, जब मैं थोड़ा नर्वस हो गयी थी, पर अब फाइनल को लेकर काफी उत्साहित हूं।