Saturday, March 15, 2025
HomeEducationराजकीय शिक्षक संघ चमोली की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न।

राजकीय शिक्षक संघ चमोली की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न।

raajakeey shikshak sangh chamoli kee jila kaaryakaarinee kee baithak sampann

कर्णप्रयाग।

राजकीय शिक्षक संघ चमोली की जिला कार्यकारिणी की बैठक में एलटी से प्रवक्ता के पदों पर होने वाली पदोन्नति की पदस्थापना, काउंसलिंग के माध्यम से किए जाने, प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती नियमावली का विरोध करने,धारा -27 के सभी केटेगरी के स्थानांतरण सूची जारी करने, स्थानांतरण कानून 2017 को हटाने के बजाए इसी कानून मे काउन्सलिंग करने इसमें अंतर-मण्डलीय स्थानांतरण एवं उप श्रेणियों का प्रावधान लागू करने और चाइल्ड केयर लीव ( CCL)  के मुद्दे पर खंड शिक्षा अधिकारियों के रवैये  समेत शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई।

सीसीएल के मुद्दे पर खंड-शिक्षा अधिकारियों के रवैए पर संगठन ने नाराजगी व्यक्त की और इसे शासनादेशों के प्रावधानों को मनमाने ढंग से व्याख्या करने वाला बताया। इस प्रवृत्ति का संगठित विरोध करने का निर्णय लिया गया।

जिलाअध्यक्ष प्रदीप भंडारी की अध्यक्षता में जिला  कार्यकारिणी की यह बैठक गुरुवार को राइका कर्णप्रयाग के सभागार मे  सम्पन्न हुई।  बैठक मे सभी विकासखंडों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। परीषदीय परीक्षाओं को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई

इस दौरान  एलटी से प्रवक्ता के  पदों पर पदोन्नति में,  काउन्सलिंग के माध्यम से तैनाती दिए जाने और सभी पदों को रिक्त मानते हुए पद स्थापना किए जाने पर चर्चा हुई। साथ ही संगठन ने न्यूज़ पेपर मे छपी उस खबर का भी विरोध किया जिसमें स्थाई शिक्षकों को उन स्कूलों मे पदस्थापित न करने के निर्देश दिए गए, जहाँ अस्थाई शिक्षक हैं।

परीषदीय परीक्षा को सुचारू, सफल एवं पारदर्शी सम्पादन के साथ बोर्ड गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा मे शिक्षकों की डयूटी लगाए जाने और परीषदीय परीक्षाओं मे लम्बे समय से सीएस, कस्टोडियन, कक्ष निरीक्षकों के मानदेय बढ़ाने की पैरवी किए जाने पर चर्चा हुई।

विशिष्ट अवकाश के मुद्दे पर भ्रान्तियाँ दूर करते हुए बताया गया कि विशिष्ट अवकाश के तीनों शासनादेशों मे हर साल 3 अवकाश देय हैं जो प्रतिवर्ष संचित होगें। सितम्बर 2016 से 2022 तक लगभग 19 या उससे ऊपर अवकाश संचित हो चुके होगे। बीएलओ डयूटी के मुद्दे पर संगठन के प्रयासों की जानकारी दी गई।

बैठक में  नए शैक्षिक सत्र से शिक्षको के प्रशिक्षण का शिड्यूल जारी किए जाने की मांग भी उठी। जिससे प्रशिक्षण के साथ शिक्षण कार्य भी सहजता से हो।

अधिकारियों की कमी के कारण हो रही दिक्कत दूर करने के लिए प्रभारी प्रधानाचार्यो को डीडीओ का अधिकार दिए जाने की मांग भी उठाई गई। 

पुरानी पेंशन स्कीम के मुद्दे पर 13 मार्च को विधानसभा घेराव कार्यक्रम का  समर्थन करने एवं बैठक में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक साथियों को प्रतिभाग करने की अपेक्षा की गई।

बैठक मे जनपदीय अध्यक्ष श्री प्रदीप भंडारी, उपाध्यक्ष श्री वृजमोहन सिंह रावत, उपाध्यक्ष महिला श्रीमती सीमा पुंडीर मैम, मंत्री प्रकाश सिंह चौहान,संयुक्त मंत्री श्री मोहन सिंह नेगी, श्रीमती शर्मिला डिमरी मैम ( महिला), संगठन मंत्री श्रीमती मीनाक्षी सती मैम ( महिला) ! विकासखंड नारायणबगड अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद गौड जी गैरसैण विकासखंड अध्यक्ष श्री दशरथ कंडवाल जी, मंत्री श्री राजे सिंह बिष्ट जी, कर्णप्रयाग अध्यक्ष श्री कमलेश कुंवर, मंत्री श्री नरेन्द्र कंडवाल, नंदा नगर* अध्यक्ष श्री अतीश खण्डूरी जी पोखरी विकासखंड अध्यक्ष श्री ब्रहमानंद किमोठी, मंत्री श्री महावीर जग्गी जी, दशोली* मंत्री श्री वासुदेव झिंक्वाण जी, जोशीमठ विकासखंड मंत्री श्री मोहन सिंह राणा जी,थराली विकासखंड अध्यक्ष श्री भोपाल सिंह नेगी जी*कर्णप्रयाग विकासखंड उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार जी, कोषाध्यक्ष श्री महीपाल सिंह तोमर जी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments