Saturday, March 15, 2025
HomeEducationUttarakhand:प्राथमिक में 603,पूर्व माध्यमिक में 76 विद्यालय, माध्यमिक स्तर पर 559 विद्यालय,क्लस्टर...

Uttarakhand:प्राथमिक में 603,पूर्व माध्यमिक में 76 विद्यालय, माध्यमिक स्तर पर 559 विद्यालय,क्लस्टर विद्यालय हेतु चिन्हित।

603 in primary In pre-secondary, 76 schools have been identified for cluster school in total 559 schools at secondary level.

603 in primary
In pre-secondary, 76 schools have been identified for cluster school in total 559 schools at secondary level.

देहरादून।
प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित होने वाले क्लस्टर विद्यालयों में शिक्षण को गुणवत्तापरक एवं रूचिकर बनाया जायेगा इसके लिए पठन-पाठन से सम्बन्धित मूलभूत सुविधायें विकसित कर इन्हें उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा ।

क्लस्टर विद्यालय के सम्बन्ध में उच्चस्तरीय बैठक

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने शुक्रवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग के साथ क्लस्टर विद्यालय के सम्बन्ध में बैठक हुई जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन क्लस्टर विद्यालयों में समुचित मात्रा में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और प्रत्येक स्कूल के लिए आने वाले समय में अधिकतम छात्र संख्या के अनुरूप मास्टर प्लान तैयार किया जाए। क्लस्टर स्कूल में समुचित अध्यापक, कक्षाकक्ष, पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब और अन्य प्रयोगशालाओं आदि की पूर्ण व्यवस्था बनायी जाए।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति
उन्होंने कहा कि क्लस्टर विद्यालयों में छात्रों के लिए आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन कर उन्हें छात्रों को आवागमन का किराया किस रूप में देना है इसके लिए भी अधिकृत किया जाए। इस समिति में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, पुलिस अधीक्षक आदि सम्बन्धित सभी विभागों का प्रतिनिधित्व रखा जाए।

आवासीय स्कूलों की व्यवस्था की जाए
मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसे स्कूल, जो अत्यधिक दूर हैं और बच्चे इतने दूर आना जाना नहीं कर सकते, के लिए आवासीय स्कूलों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि आवासीय स्कूलों को पर्वतीय जनपदों के छोटे शहरों में खोला जा सकता है। ऐसे में उन आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों को अपने परिवार के साथ रहने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में एक नहीं बल्कि 5 से 7 आवासीय विद्यालय होने चाहिए। वर्तमान में संचालित आवासीय विद्यालयों में हॉस्टल की सुविधा को और बढ़ाया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि बच्चों को अच्छी गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध हो इसके लिए अच्छे सुझावों को लगातार अपनाने की आवश्यकता है।

माध्यमिक स्तर पर कुल 559 विद्यालयों
प्राथमिक में 603
पूर्व माध्यमिक में 76 विद्यालयों को चिन्हित

सचिव श्री रविनाथ रमन ने बताया कि प्रदेशभर में माध्यमिक स्तर पर कुल 559 विद्यालयों को क्लस्टर विद्यालयों के रूप में विकसित किया जाएगा। इसी प्रकार प्राथमिक में 603 और पूर्व माध्यमिक में 76 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। सभी विद्यालयों के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है।

इस अवसर पर महानिदेशक माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षा श्री बंशीधर तिवारी, अपर सचिव शिक्षा श्री योगेन्द्र यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments