गौचर।
मंगलवार को गौचर मेले में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की ओर से आयोजित पर्यावरण गोष्ठी में मैती आंदोलन के प्रणेता और पद्मश्री सम्मान से सम्मानित कल्याण सिंह रावत, पूर्व रियर एडमिरल ओ.पी.एस राणा, पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतेंद्र सिंह भंडारी और सीपीबी पर्यावरण एवं विकास केन्द्र के प्रबंध न्यासी ओम प्रकाश भट्ट ने पर्यावरण और वन संरक्षण को लेकर टिप्स दिए।
गोष्ठी का संचालन केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की धनपुर रेंज की ओर से किया गया। गोष्ठी का संचालन करते हुए रजिअधिकारी पंकज ध्यानी ने वन विभाग द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर जंगलों में आग बुझाते हुए 1999 में अपने प्राण न्यौछावर करने वाली किशोरी की स्मृति में अलग क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के समर्पित छह विभुतियों को बीना स्मृति सम्मान से नवाजा गया। जिसमें गौचर से अमर उजाला समाचार पत्र के संवाददाता बीपी बमोला, समाजसेवी मंगला कोठियाल और शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित शिक्षक सतेंद्र सिंह भंडारी तथा पौड़ी के नरेंद्र सिंह नेगी,अवर अभियंता मुनीष कुमार और महिला पर्यावरण प्रेमी शुश्री निमिलिता नेगी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेला प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी अपनी बात रखी।
शिक्षक सतेंद्र भंडारी और मंगला कोठियाल समेत छह को मिला बीना स्मृति सम्मान।
गौचर मेले में किए गए सम्मानित।
Teachers Satendra Bhandari and Mangla Kothiyal got Bina Smriti Samman. Honored in the Gauchar mela.
RELATED ARTICLES