Monday, April 28, 2025
HomeHealthUttarakhand. रेडक्रॉस सोसाइटी चमोली के सचिव दलवीर सिंह बिष्ट, पत्रकार एवं समाजसेवी...

Uttarakhand. रेडक्रॉस सोसाइटी चमोली के सचिव दलवीर सिंह बिष्ट, पत्रकार एवं समाजसेवी सुरेन्द्र रावत(अंशु)समेत पांच समाजसेवी सम्मानित।

Five social workers honored

चमोली:
राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में बेसिक लाइफ सपोर्ट को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का सोमवार को समापन हो गया। इस दौरान आपदा राहत एवं आपदा प्रशिक्षण के क्षेत्र में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी चमोली के सचिव दलवीर सिंह बिष्ट, पत्रकार एवं समाजसेवी सुरेन्द्र रावत(अंशु), जिला अस्पताल में तैनात सीनियर नर्स दीपा और स्थानीय स्तर पर आपात काल मे जरुरत मन्दों की सेवा करने वाली टीम एलडीआरेफ़ को सम्मानित किया गया।
कार्यशाला का शुभारम्भ अपर जिला अधिकारी विवेक प्रकाश द्वारा किया गया।

कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्र में अपने मूल कार्य के साथ समाजिक क्षेत्र में वेहतरीन कार्य करने वाले 5 लोगों को सम्मानित किया गया।

रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव दलवीर सिंह बिष्ट, जिला अस्पताल में।तैनात सीनियर नर्स दीपा, प्रेस से न्यूज स्टेट संवाददाता सुरेन्द्र रावत(अंशु), स्थानीय स्तर पर आपात काल मे जरुरत मन्दों की सेवा करने वाली टीम एलडीआरेफ़ को समामणित किया गया।

इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी चमोली के जिला अध्यक्ष भगत बिष्ट ने कार्यशाला के आयोजकों को‌ बधाई दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से जागरूकता बढ़ेगी। आपदा की दृष्टि से सवेदनशील इस क्षेत्र के लिए के यह उपयोगी साबित होगी। वर्कशॉप से जो जानकारी मिलेगी वह आपात स्थिति में लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

कॉलेज की प्राचार्य डॉ ममता कपरवाण ने बताया कि बेसिक लाइफ स्पोर्ट की जानकारी से हार्ट अटैक के साथ साथ विभिन्न परिस्थितियों में लोगो की जान बचाई जा सकती है, उन्होंने बताया कि बेसिक लाइफ सपोर्ट विषय पर गढ़वाल क्षेत्र में पहली बार कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें हिमालयन इंस्टिट्यूट देहरादून से डॉ वंदना, डॉ प्रीति एक्सपर्ट के रूप में बुलाई गई थी। वर्कशॉप में बेसिक लाइफ स्पोर्ट के जानकारियां दी।

बेसिक लाइफ सपोर्ट कार्यशाला में दूसरे दिन होमगार्ड ,विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों , नर्सिंग ऑफिसर ,कर्मचारियों एवं समस्त छात्राओं को बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग प्रदान की गई ।

समापन के अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला द्वारा छात्रों के मॉडल एवं रिसर्च संबंधी विषयों की सराहना की गई ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments