Wednesday, March 19, 2025
HomeHealthUttarakhand. स्वच्छता ही सेवा अभियान

Uttarakhand. स्वच्छता ही सेवा अभियान

svachchhata hee seva abhiyaan

चिन्यालीसौर ।

स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका चिन्यालीसौर व बिरजा इन्टर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयंसेवियों ने पालिका के वार्ड 5 की बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही सड़कों के व नालियों की साफ सफाई करते हुए कूड़ा एकत्रित कर नष्ट किया।

बुधवार को नगर पालिका चिन्यालीसौर व बिरजा इण्टर कॉलेज के एन एस एस के स्वयं सेवियो ने पालिका के वार्ड 5 में सफाई अभियान चलाया। ये अभियान इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है की उत्तरकाशी जनपद में भी डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
कार्यक्रम अधिकारी अनिल नौटियाल व कृष्णा सकलानी ने बताया कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वक्षता ही सेवा अभियान में स्वयंसेवियों को दायित्व दिए गए हैं। जिसमें शिक्षा, साक्षरता, स्वास्थ्य, परिवार , स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक बुराइयों के विरूद्ध अभियान आदि के प्रति जागरूकता पैदा की जाएगी।

कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली सभी आगामी योजनाओं की भी जानकारी स्वयं सेवी प्रतिभागियों को दी गई। नगर पालिका के दीपक रागड़ ने स्वच्छता को पवित्रता का पर्याय बताते हुए कहा कि ना केवल अपने घर अपितु अपने आस-पास, अपने कार्यस्थल, विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता हमें निरोगी रखने के साथ ही हमें उन्नति की ओर भी ले जाएगी। कार्यक्रम में एन एस एस के 100 स्वयं सेवियो के साथ साथ पालिका के कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में दीपक रागर ,पारस रांगर बीरेंद्र,जयेंद्र मुकेश
पर्यावरण मित्र कुलदीप,हरितोष,सुनील,
अनिल नौटियाल,कमलकांत थपलियाल, कृष्णा,रेखा ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments