Saturday, March 15, 2025
HomeInnovationआयुर्वेद के माध्यम से मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा हार्ट ब्लॉकेज रिवर्सल संबंधी...

आयुर्वेद के माध्यम से मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा हार्ट ब्लॉकेज रिवर्सल संबंधी चिकित्सा अब राज्य में उपलब्ध होगी।

Ayurvedic Medical Officers took three days training under Non Communicable Disease Reversal Program.

देहरादून।

प्रदेश के 65 चिकित्साधिकारियों को आयुर्वेद के माध्यम से मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा हार्ट ब्लॉकेज रिवर्सल संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया है।  प्रशिक्षण कार्यक्रम, मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा हार्ट ब्लॉकेज रिवर्सल के क्षेत्र में कार्य कर रही अग्रणी संस्थानों में एक माधवबाग के द्वारा दिया गया। माधवबाग संस्थान द्वारा आयुष विभाग के इन  चिकित्सकों को आगे भी ऑनलाइन माध्यम से निरंतर प्रशिक्षण कराया जायेगा।

निदेशक आयुर्वेद प्रो अरुण कुमार त्रिपाठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डायबिटीज, ब्लॉकेज और उच्च रक्तचाप के रोगी बढ़ रहे हैं जिसका एलोपैथी के पास कोई पूर्ण उपचार उपलब्ध नहीं है। इस प्रशिक्षण को  प्राप्त कर आयुर्वेद चिकित्सकों को डायबिटीज आदि ग़ैर संचारी रोगों के रिवर्सल में नवीनतम ज्ञान प्राप्त हुआ है।

प्रशिक्षित चिकित्सकों के माध्यम से प्रदेश के आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में आयुर्वेद के माध्यम से मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा हार्ट ब्लॉकेज रिवर्सल संबंधी चिकित्सा जनसामान्य को उपलब्ध हो जाएगी। साथ ही उक्त रोगों के रिवर्सल में माधवबाग संस्थान अपने पेशेंट सपोर्ट सॉफ्टवेयर को भी चिन्हित आयुर्वेदिक हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों हेतु निःशुल्क उपलब्ध कराएगा

माधवबाग संस्थान की ओर से प्रशिक्षक के रूप में मुख्य वैद्यकीय अधिकारी डॉ गुरुदत्त आमीन तथा हेड मेडिकल ऑपरेशंस डॉ प्रवीण घाड़ीगावकर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments