Wednesday, March 26, 2025
HomeNational17 राज्यो की झांकियां सम्मिलित होगी गणतंत्र दिवस परेड में।

17 राज्यो की झांकियां सम्मिलित होगी गणतंत्र दिवस परेड में।

Manaskhand, Republic Day parade.

नई  दिल्ली।

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर है। इसी के तहत विभिन्न प्रदेशों एवं मंत्रालयों की झांकियों के साथ वहां के कलाकारों ने रंगशाला में नृत्य और संगीत का प्रदर्शन मिडिया के साथ किया। जिसमें इन कलाकारों ने अपने प्रदेश की झांकी के साथ अपने-अपने राज्यों की सांस्कृतिक विविधता की झलक प

उत्तराखण्ड  के कलाकारों ने उत्तराखण्ड की पारंपरिक वेशभूषा में राष्ट्रीय रंगशाला में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर 16 राज्यों के कलाकारों ने अपने-अपने प्रदेश की झांकी के साथ पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुति दी गई। इस साल‌ गणतंत्र दिवस समारोह मे 17 राज्यों की झांकी सम्मिलित की गई है ।

गणतंत्र दिवस परेड के लिए उत्तराखंड की झांकी में उत्तराखंड राज्य से 18 कलाकार भाग ले रहे हैं। कर्तव्य पथ पर उत्तराखण्ड की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी का विषय इस बार “मानसखण्ड” रखा गया है ।

कर्तव्य पथ उत्तराखंड राज्य की झांकी मार्च पास्ट करते हुए चतुर्थ स्थान पर देखने को मिलेगी। झांकी के अग्र तथा मध्य भाग में कार्बेट नेशनल पार्क में विचरण करते हुए हिरन, बारहसिंघा, घुरल, मोर तथा उत्तराखण्ड में पाये जाने वाली विभिन्न पक्षियों व झांकी के पृष्ठ भाग में प्रसिद्ध जागेश्वर मन्दिर समूह तथा देवदार के वृक्षों को दिखाया जायेगा साथ ही उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक कला ‘ऐपण’ का भी झांकी के मॉडल में समावेश किया गया है। झांकी के साथ उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए छोलिया नृत्य का दल सम्मिलित किया गया है। झांकी का थीम सांग उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति पर आधारित हैइस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सूचना विभाग के सयूक्त निदेशक चौहान ने कहा कि कर्तव्य पथ पर इस बार उत्तराखण्ड की झांकी “मानसखण्ड” सबके लिये आकर्षण का केन्द्र रहेगी। उन्होंने बताया कि श्री केदारनाथ व श्री बदरीनाथ की तर्ज पर कुमाऊ के पौराणिक मंदिरों के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मानसखण्ड मंदिर माला मिशन योजना पर काम किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर मानसखण्ड पर आधारित झांकी का प्रदर्शन होगा। देश विदेश के लोग मानसखण्ड के साथ ही उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति से भी परिचित होंगे। श्री चौहान ने कहा कि आध्यात्मिक भूमि उत्तराखण्ड में जहाँ एक ओर जीवन दायिनी गंगा, यमुना बहती है तथा दूसरी ओर चार-धाम पवित्र तीर्थस्थल विद्यमान हैं। उत्तराखण्ड आध्यात्मिक शांति और योग के लिये अनुकूल धरती है। इसलिए उत्तराखण्ड को देवभूमि भी कहा जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments