गौचर।
गौचर मेले में रविवार को चमोली पुलिस के संवेदनशील अधिकारियों ने परिवार से बिछड़ी बच्ची को उसके परिवार से मिलाने के कड़ी मशक्कत की। अंततः रोती बच्ची को परिवार से मिलाने के बाद ही चैन की सांस ली।
चमोली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गौचर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को एक छोटी सी बच्ची मेला मैदान में अकेले रोते हुये दिखी। पुलिसकर्मी बच्ची के पास गए। पता करने पर उसके परिवार से बिछड़ने की जानकारी मिली।
समीप के गांव से ही अपने परिवार के साथ मेले में आती थी यह बालिका।
नाम-पता बताने पर पुलिस कर्मियों ने बच्ची का हौसला बढ़ाया और उसको परिजनों से मिलाने का भरोसा दिलाया। तत्परता दिखाते हुये बच्ची के परिजनों की ढूँढ़ खोज शुरू की।
लाउडहेलर पर इस बारे में लगातार अनाउंस किया गया। 06 वर्षीय बच्ची के पिता कमलेश पंत को ढूंढ़कर बच्ची को उनके सुपुर्द किया ।
बिटिया को सकुशल वापसी पर परिजनों द्वारा चमोली पुलिस का आभार जताया।