Wednesday, March 26, 2025
HomeNewsउत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने किया बाल मेले का...

उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने किया बाल मेले का उद्घाटन।

District Panchayat President of Uttarkashi Deepak Bijalvan inaugurated the Children's Fair at chinayalisoud.

बिरजा इंटर कालेज की ओर से चिन्यालीसौड़ में आयोजित हुआ मेला।

चिन्यालीसौड़। उत्तरकाशी।
राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर बिरजा इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ में आयोजित बाल मेले में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बाल मेले में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जैविक उत्पाद, हस्तकला, विज्ञान प्रदशर्नी व चाट भंडार आदि स्टॉल लगाये।

मेले में स्टॉलों के बाहर स्वास्थ्य , शिक्षा, बेटी बचाओ, स्वछता, और आत्मनिर्भर बनने के स्लोगन दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केन्द्र बने रहे।
पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन पर बाल दिवस के अवसर पर बिरजा इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ की ओर से यह बाल मेला आयोजित किया गया।

मेले का शुभारंभ उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों द्वारा लगाए गए जैविक उत्पादों, हस्त्कला, विज्ञान प्रदर्शनी आदि स्टॉलों का बारीकी से निरीक्षण किया और छात्रों से उनकी जानकारी ली। जिसमें छात्रों ने कुशल एकंरिंग कर बारीकी से एक-एक चीज की जानकारी दी और उनको बेचने में अपनी प्रतिभाग का हुनर दिखाया।

बच्चो के द्वारा लगाये स्टालों में घर की जैविक खेती से बने उत्पाद , हस्तकला से तैयार किये गये उपहार और विज्ञान प्रदशर्नी के अलावा चाट के स्टाल, बच्चो के किड्स मेले में आकर्षण के केद्र रहे। वहीं इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments