रुद्रप्रयाग।
जिले में शिक्षा के साथ ही नवाचार एवं रचनात्मकता के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लक्ष्य को लेकर रुद्रप्रयाग के जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने शुभम काला को ड्रोन कैमरा बनाने के अभिनव प्रयोग के लिए 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। शुभम ने कुछ समय पूर्व जिला अधिकारी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बेहतरीन ड्रोन कैमरा बनाने की अपनी योजना साझा की थी। जिसे आगे बढ़ाने के लिए जिला अधिकारी ने सुभम को पचास हजार की धनराशि उपलब्ध कराई।
रुद्रप्रयाग निवासी शुभम काला स्थानीय सरकारी विद्यालय में बारहवीं का छात्र है। उसने 24, 25 अक्टूबर, 2022 को शिक्षा विभाग की ओर से हल्द्वानी में विज्ञान प्रदर्शनी मेला में भाग लिया था। इस विज्ञान प्रदर्शनी में शुभम काला ने अपने द्वारा तैयार ड्रोन कैमरे का प्रदर्शन किया था और इस विज्ञान प्रदर्शनी में राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सूचना विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र व सम्मानित करने के लिए जिला कार्यालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इसी दौरान शुभम काला ने अपने ड्रोन कैमरे का प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को आगे की अपनी योजना की जानकारी दी थी और बताया था कि वह ड्रोन कैमरे का माॅडल विकसित करना चाहता है । जिस पर लगभग 2 लाख रुपए की धनराशि व्यय होगी।
जिलाधिकारी द्वारा शुभम काला के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूर्ण करने के लिए जनपद में रेलवे प्रोजेक्ट का कार्य कर रही मेघा कंपनी के सहयोग से 50 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक शुभम काला को उपलब्ध कराया।
50 हजार रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए शुभम काला ने जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया