Wednesday, March 26, 2025
HomeNewsरुद्रप्रयाग में बाल दिवस तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का...

रुद्रप्रयाग में बाल दिवस तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का प्रयास

Efforts to make all roads pothole free in Rudraprayag till Children's Day

रुद्रप्रयाग।

रुद्रप्रयाग में बाल दिवस तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का प्रयास शुरू हो गया। रुद्रप्रयाग के जिला अधिकारी ने इसके लिए आम जनता से भी सहयोग मांगा है। जिला अधिकारी ने बकायदा संबंधित सड़कों के इंजीनियरों के टेलीफोन नंबर जारी कर गड्ढे वाली सड़कों के सुधार के लिए सीधे संबंधित अधिकारी को सूचना देने का निवेदन आम लोगों से किया है। जिससे जिले की सभी सड़कें 14 नवंबर, 2022 तक गड्ढा मुक्त हो सके।

रुद्रप्रयाग के  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गुरुवार को रुद्रप्रयाग के जिला कार्यालय कक्ष में एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों बैठक कर सड़कों के निर्माण और मरम्मत से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके अधीन जो भी सड़कें हैं उन्हें गड्ढा मुक्त करने के लिए पैचवर्क का कार्य किया जाय । ऐसी सभी सड़कों को प्राथमिकता से चिन्हित कर उनमें 14 नवंबर तक पैचवर्क करना सुनिश्चत करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सड़कों को तत्परता के साथ गड्ढा मुक्त किया जाए ताकि आमजनमानस को आवाजाही में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उन्होंने आम लोगों से भी अपेक्षा की है कि यदि उनके क्षेत्र में सड़क में कहीं गड्ढे हैं तो वो संबंधित अधिशासी अभियंता को सड़क को तत्परता से गड्ढा मुक्त करने के लिए उनके दूरभाष नंबर पर अवगत करा सकते हैं।

अधिकारियों के टेलीफोन जिन पर सूचना दी जा सकती है।

1-निर्भय सिंह, अधि. अभियंता एनएच, 8126882577

2-जीत सिंह रावत, अधि अभियंता लोनिवि रुद्रप्रयाग, 7895451603

3-मनोज भट्ट, अधि. अभियंता लोनिवि ऊखीमठ, 7078502892

4-कमल सिंह सजवाण, अधि. अभियंता पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग, 9412056534

5-मनमोहन बिजल्वाण, अधि. अभियंता पीएमजीएसवाई जखोली, 7251999481

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी क्षेत्र से उनके दूरभाष नंबर पर क्षेत्रीय जनता द्वारा सड़क मरम्मत के संबंध में कोई भी फोन आता है तो उसका तत्काल संज्ञान लेते हुए उसे शीर्ष प्राथमिकता से करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि आम जनता की ओर से किसी अधिकारी द्वारा समय पर कार्य पूर्ण न करने की शिकायत जिला प्रशासन को मिलती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।

जिलाधिकारी ने एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़क निर्माण कार्य से यातायात बाधित न हो इसके लिए यह जरूरी है कि रोड़ कटिंग से जो भी मलवा आ रहा है उसे तत्काल हटाकर डंपिंग जोन में निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जनपद में रोड़ चैड़ीकरण के सर्वे में शामिल जमीन, घर समेत अन्य निर्माण कार्यों के प्रभावितों को तत्परता से मुआवजा उपलब्ध कराते हुए सड़क के कार्य शीर्ष प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यह भी निर्देश दिए कि सड़क किनारे जो भी अक्रिमण किए गए हैं, उन अतिक्रमणों को भी तत्काल हटाने की कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्रांतर्गत निरंतर सड़कों एवं वहां चल रहे कार्यों की माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments