गोपेश्वर।
गोट वैली प्रोजेक्ट के तहत चमोली में थराली विकासखंड को चयनित किया गया है। पशुपालन विभाग के माध्यम से इस वर्ष वहां 100 गोट यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य है।
योजना क्लस्टर के रूप में शुरू होगी
गोट वैली प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने संबधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि योजना को एक क्लस्टर के रूप में शुरू करने के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार किया जाए। ताकि अधिक से अधिक पशुपालकों को लाभान्वित किया जा सके।
रोजगार के अवसर बढ़ाने के उदेश्य से राज्य सरकार द्वारा गोट वैली योजना
पशु चिकित्सा अधिकारी मेघा पंवार ने बताया कि किसानों की आय और रोजगार के अवसर बढ़ाने के उदेश्य से राज्य सरकार द्वारा गोट वैली योजना शुरू की गई है। जनपद के थराली ब्लाक में गोट वैली विकसित करने हेतु लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है। योजना के तहत लाभार्थियों को ऋण अनुदान, तकनीकी, पशु चिकित्सा आदि सुविधाएं दी जांएगी। इस वर्ष 100 गोट यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
Goat units to be set up in Tharali, District Chamoli, Uttarakhand.