देहरादून।
उत्तराखंड के 26 सांगठनिक जिलों के लिए गुरुवार को जिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। ये नियुक्तियां गुरुवार से ही लागू होंगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन के. सी. वेणुगोपाल ने गुरुवार को यह सूची जारी की है। कांग्रेस प्रवक्ता व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि

चमोली जिले के लिए मुकेश नेगी को फिर से अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि अल्मोड़ा जिले में भूपेंद्र सिंह भोज, रानीखेत में नारायण सिंह रावत,बागेश्वर में भगत सिंह डसीला, चंपावत में पूरण कटैत, पछुआ दूध में लक्ष्मी अग्रवाल, देहरादून शहर के लिए डा. जसविंदर सिंह, पर्वादून में मोहित शर्मा उनियाल, हरिद्वार शहर में सतपाल ब्रह्मचारी, हरिद्वार जिले में राजीव चौधरी, रुड़की शहर में राजेंद्र चौधरी, रुड़की जिले में वीरेंद्र एमएलए, नैनीताल जिले में राहुल चिमनलाल, हल्द्वानी में गोविंद सिंह, पौड़ी जिले में विनोद सिंह नेगी, कोटद्वार में विनोद डबराल, पिथौरागढ़ में अंजु लुंठी, डीडीहाट में मनोहर टोलिया, रुद्रप्रयाग में कुंवर सिंह सजवाण,टिहरी में राकेश राणा, देवप्रयाग में उत्तम सिंह, काशीपुर शहर में मुसरफ हुसैन, रुद्रपुर में सीपी शर्मा, उधम सिंह नगर में हिमांशु गावा, उत्तरकाशी में मनीष राना और पुरोला से दिनेश चौहान को मनोनीत किया गया है।
यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा की ओर से जारी करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि नए अध्यक्षों को तुरंत अपना कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तमाम राज्यों में श्री राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने को देखते हुए अप्रैल मास भर के कार्यक्रम जारी किए हैं। जिन का विस्तृत ब्यौरा राज्य कांग्रेस कमेटी शीघ्र जारी करेगी।
Venugopal released the list of 26