Saturday, March 15, 2025
HomeNewsकिसान और महिला समूहों की सहायता के लिए चमोली के जिला पंचायत...

किसान और महिला समूहों की सहायता के लिए चमोली के जिला पंचायत सभागार में लगा शिविर।

camp was organized in the district panchayat auditorium of Chamoli by rural development department of chamoli for women shg

गोपेश्वर।

स्वयं सहायता समूहों के लिए चमोली के मुख्य विकास अधिकारी की अगुवाई में सहायता शिविर का आयोजन गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ। शिविर में दशोली विकास खण्ड के अलग अलग गांवों से स्वयं सहायता समूह की सदस्याओं ने हिस्सा लिया।

राज्य सरकार की ओर से जिले के हर विकास खण्ड  में स्वयं सहायता समूहों और कृषकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को चमोली के दशोली विकासखंड के किसान और महिला समूहों के लिए जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर में यह शिविर लगाया गया। शिविर में चमोली के मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र, परियोजना निदेशक परियोजना निदेशक आनंद सिंह, लीड बैंक अधिकारी पीएस राणा, खंड विकास अधिकारी सहित कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन  आदि रेखीय विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कैंप में 11 बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 

शिविर में विभिन्न स्वयं सहायता समूह के सीसीएल (क्रेडिट कैश लिमिट) जारी की गई। साथ ही कृषकों के केसीसी कार्ड और फसल बीमा योजना हेतु लाभार्थियों के आवेदन भी जमा किए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments