Saturday, March 15, 2025
HomeNewsदो नाबालिग दुपहिया चलाते मिले,वाहन सीज। अभिवावकों पर जुर्माना।

दो नाबालिग दुपहिया चलाते मिले,वाहन सीज। अभिवावकों पर जुर्माना।

Two minors were caught riding a two wheeler.

गोपेश्वर।

दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चमोली पुलिस ने दो नाबालिग किशोर दुपहिया चालकों का चालान किया। पुलिस ने दोनों दुपहिया वाहन सीज कर दिए हैं और अभिवावकों पर 25000-25000 रुपए का जुर्माना किया है।

चमोली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोभाल की ओर से जिले में दुर्घटनाओं की रोकथाम में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं। शुक्रवार को कर्णप्रयाग थाने ने संघन चैकिंग अभियान चलाया ।जिसमें चैकिंग के दौरान 02 नाबालिग किशोर दुपहिया वाहन चलाते हुए पाये गये।  नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों को मौके पर बुला कर नाबालिगों को उनके सुपुर्द किया गया व नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 25,000रु/-25000रु/ का चालान कर दोनों वाहन को सीज किया गया। साथ ही अभिभावक को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए हिदायत दी गयी की भविष्य में अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments