Wednesday, March 26, 2025
HomeNewsचमोली पुलिस ने शुरू की ग्राम चौपाल। जागरूकता और समस्याओं के समाधान...

चमोली पुलिस ने शुरू की ग्राम चौपाल। जागरूकता और समस्याओं के समाधान के लिए अभिनव पहल।

Chamoli police started village chaupal.

गोपेश्वर।

रविवार को चमोली पुलिस की ओर से तीन स्थानों पर ग्राम चौपाल लगाकर आम जनमानस को विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इन ग्राम चौपालों के जरिए समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान आम लोगों की समस्याओं भी जानी और  सुझाव भी लिए गए।

यह ग्राम चौपालें चमोली के अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर शुरू हुई। पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानाक्षेत्र में ग्रामीणों के बीच जाने और वहां ग्राम चौपाल आयोजित करने के निर्देश दिए थे।

रविवार को ग्राम चौपाल की शुरुआत लंगासू, सिमली एवं गौचर से हुई। इन चौपालों में  स्थानीय ग्रामीण,व्यापार मंडल के पदाधिकारियों  एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इनमें क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग अमित कुमार, साइबर सैल प्रभारी नवनीत भण्डारी, महिला हेल्प लाईन प्रभारी मीता गुसांई, साइबर सैल के आरक्षी चन्दन सिंह,आरक्षी मनमोहन सिंह द्वारा उत्तराखंड पुलिस एप की प्रक्रिया, यातायात नियम, साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी, आपातकालीन नम्बर डायल-112, एवं साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम/ बैंक फ्रॉड, आदि के सम्बन्ध में जानकारी साझा की। टीम ने इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनी और सुझाव भी मांगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments