गोपेश्वर।
एस्ट्रोविलेज बेनीताल में 19 से 21 मई तक तीन दिवसीय स्टार गेजिंग एवं एस्ट्रो इवेंट का आयोजित होगी। इस इवेंट के दौरान खगोलीय नक्षत्र, तारें, ग्रहों की गतिविधियां दिखाने के साथ ही उनके बारे महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएगी।
जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के तत्वाधान में खगोलीय घटनाओं के रहस्यमयी नजारों से रुबरु कराने और बेहद करीब से देखने के लिए एस्ट्रोविलेज बेनीताल में इस तरह का यह दूसरा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अपर जिला सूचना अधिकारी रविन्द्र नेगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में दूर-दूर से खगोल प्रेमियों शामिल होंगे।
कर्णप्रयाग से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित वेनीताल के लिए गैरसैंण और नारायणबगड़ को जाने वाली मोटर सड़क से संपर्क मोटर सड़कों के जरिए पहुंचा जा सकता है।