रुद्रप्रयाग।
केदारनाथ धाम में सोमवार को भी बर्फबारी हुई। जिससे वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है।सर्दी और हिमपात के बीच सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। दूसरी ओर रुद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ की यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों से मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा करने का निवेदन किया है।
रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक डा.विशाखा अशोक भडाने ने एक बयान में श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा पर आयें।
उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि सुरक्षा के मध्यनजर केदारनाथ के मौसम के हालात और पूर्वानुमान के आधार पर यात्रा करें।
Snowfall in Kedarnath on Monday as well