Monday, April 28, 2025
HomeUttarakhand2 लाख 12 हज़ार से अधिक तीर्थयात्रियों ने कराया चारधाम यात्रा के...

2 लाख 12 हज़ार से अधिक तीर्थयात्रियों ने कराया चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण।

More than 2 lakh 12 thousand pilgrims have registered for Char Dham Yatra. | Uttarakhand

देहरादून। 

इस साल अब तक चारधाम यात्रा के लिए  2 लाख 12 हज़ार से अधिक तीर्थयात्री अपना पंजीकरण करा चुके हैं। शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा से जुड़े होटल व्यवसायियों, तीर्थपुरोहित समाज  व टूर ऑपरेटर्स के साथ हुई बैठक में यह जानकारी दी गई।

सचिवालय में आयोजित इस बैठक में पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि इस साल अब तक चारधाम यात्रा के लिए  2 लाख 12 हज़ार से अधिक तीर्थयात्री अपना पंजीकरण करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रियों को पंजीकरण के लिए 65 दिनों का समय दिया गया है, इसके अलावा यात्रियों की सुविधा हेतु ऑन कॉल पंजीकरण और व्हास्ट्सएप्प के माध्यम से पंजीकरण की व्यवस्था भी की गई है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इस बार पिछले सालों की अपेक्षा अधिक तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है, इस लिए सरकार हर स्तर पर तैयारियों की समीक्षा कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में कपाट खुलने से पहले बिजली- पानी की व्यवस्था को सुचारू कर दी जानी चाहिए।

अपर मुख्य सचिव ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को और भी सुलभ बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर पूरे देश में सकारात्मक संदेश जाए उस दिशा में हम सबको  सामूहिक प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि देश दुनिया में हमारे प्रदेश की छवि पर्यटन प्रदेश कि रूप में है  ऐसे में हम सबको को इस बात को ध्यान रखना होगा कि जो भी यात्री प्रदेश में आए वह एक अच्छा अनुभव लेकर वापस जाए।

सचिव पर्यटन ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा के पंजीकरण के लिए और भी बेहतर और पारदर्शी व्यवस्था इस वर्ष लागू की जा रही है।

बैठक के दौरान गंगा सभा के अध्यक्ष संजीव सेमवाल ने गंगोत्री धाम में नए घाट निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य सरकार का आभार प्रकट किया।  उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने पार्किंग संबंधी सुझाव दिए। उत्तराखण्ड टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के अभिषेक आहलूवालिया, चारधाम महापंचायत से डॉ बृजेश सती, गंगोत्री तीर्थपुरोहित समाज से रजनीकांत सेमवाल ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इस दौरान अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि बैठक में विभिन्न धामों से आये प्रतिनिधियों द्वारा जो भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये हैं उन्हें मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments