Saturday, March 15, 2025
HomeChamoliUttarakhand, Joshimath. आपदा पीड़ितों ने मशाल जुलूस निकाला।

Uttarakhand, Joshimath. आपदा पीड़ितों ने मशाल जुलूस निकाला।

Joshimath: Mashal rally by landslide victims

गोपेश्वर।
गुरुवार देर सांय जोशीमठ नगर की सड़कों पर आपदा पीड़ितों ने मशाल जुलूस निकाल कर अपना दुख प्रकट किया।
आपदा प्रभावितों ने जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जोरदार नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस निकाला।

उल्लेखनीय है कि जोशीमठ संघर्ष समिति द्वारा विगत 107 दिन के धरने प्रदर्शन आंदोलन के बाद सूबे के मुख्यमंत्री धामी के साथ 8 अप्रैल को 11 सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी थी। प्रशासन के आश्वासन के बाद जोशीमठ तहसील में चल रहा धरना स्थगित किया गया था।


संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने आरोप लगाया कि 20 दिन बीतने पर भी सरकार की ओर से इन 11 सूत्रीय मांगों पर धरातल में कुछ भी नहीं किया है। उनका कहना था कि ग्यारह में से दो मांग जो केंद्रीय सरकार के स्तर की उसे छोड़ भी दें तो नौ मांगों पर भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मुवावजे के लिए लोग भटक रहे हैं। विस्थापितों के पुनर्वास के लिए अलग से कार्यालय खोलने की मांग थी वह तक पूरी नहीं हुई। जल्द ही समाधान नहीं निकलता तो प्रभावित सड़क पर और आरपार की लड़ाई के मूड में है।


जोशीमठ भूधंसाव प्रभावितों ने लोगों के साथ मिलकर गुरुवार देर सांय जोशीमठ टीसीपी बाजार से मारवाड़ी चौक तक मशाल जलूस निकाल कर विरोध प्रकट किया।

Joshimath: Mashal rally by landslide victims

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments