Saturday, March 15, 2025
HomeEducationआयशा एवं सनूप को मिला प्रथम कर्मयोगी स्व. श्री नंदराम पुरोहित स्मृति...

आयशा एवं सनूप को मिला प्रथम कर्मयोगी स्व. श्री नंदराम पुरोहित स्मृति सम्मान

Ayesha and Sanoop got the first Karmayogi self. Mr. Nandram Purohit Memorial Award

गोपेश्वर।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में वृहस्पतिवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

महाविद्यालय के पूर्व लेखाकार स्व. श्री नंदराम पुरोहित की पुण्य स्मृति में पुरोहित स्मृति न्यास द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को हर वर्ष यह सम्मान दिया जायेगा।

शैक्षिक सत्र 2021- 22 में बीएड विभाग की छात्रा कु. आयशा (82.30% अंक) एवं छात्र वर्ग में हिंदी विभाग के सनूप लाल (78% अंक) को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर मुख्य विकास अधिकारी चमोली डॉ ललित नारायण मिश्र एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली कुलदीप गैरोला ने स्व. नंदराम पुरोहित स्मृति सम्मान से पुरस्कृत किया।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह छात्रों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित करेंगे।

प्राचार्य प्रो. रचना नौटियाल ने कहा कि स्व. नंदराम पुरोहित शासकीय कार्यों के प्रति एक समर्पित कर्मचारी थे।

इस अवसर पर डीपी पुरोहित, प्रो. चंद्रावती जोशी, डॉ शिवलाल, डॉ जगमोहन नेगी, डॉ भावना मेहरा, डॉ रमाकांत यादव मीडिया कोऑर्डिनेटर डीएस नेगी आदि उपस्थित थे।

बड़े सपने देखने से ही मिलते हैं बड़े लक्ष्य

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में वृहस्पतिवार को करियर काउन्सलिंग प्रकोष्ठ द्वारा व्यक्तित्व विकास पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।

      कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली कुलदीप गैरोला ने कहा कि छात्र छात्राओं को जीवन में बड़े सपने देखने की आदत डालनी चाहिए और उसी दिशा में गंभीर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कर्म ऐसे करो कि परिणाम निकल आए इसी से एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व का निर्माण हो पाएगा।
    कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. रचना नौटियाल ने कहा कि कुलदीप गैरोला द्वारा लिखित पुस्तक नेतृत्व की डोर सफलता की ओर छात्रों के लिए एक मार्गदर्शक पुस्तक है।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेश मौर्य, डॉ बीपी देवली, डॉ मनीष डंगवाल, डॉ विधि ध्यानी, डॉ पूनम टाकुली, डॉ हिमांशु बहुगुणा, डॉ प्रियंका उनियाल, डॉ रविशंकर कुनियाल मीडिया कॉर्डिनेटर डीएस नेगी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments