Wednesday, March 26, 2025
HomeDisasterChamoli. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं में कमी लाने पर...

Chamoli. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं में कमी लाने पर हुआ मंथन

Road Safety Committee

गोपेश्वर।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थलों का संयुक्त निरीक्षण कराते हुए ब्लैक स्पॉट का सुधारीकरण के साथ ही दुर्घटना संभावित स्थलों पर क्रैश बैरियर, पैराफिट एवं साइनेज लगाना सुनिश्चित करें। इस दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा इस वर्ष जनवरी से अभी तक घटित सड़क दुर्घटनाओं की केस स्टडी प्रस्तुत की गई।

छह महीने में 12 सड़क दुर्घटनाएं

बैठक में बताया कि जनपद में जनवरी से अब तक 12 सड़क दुर्घटनाएं हुई है, जिनमें 12 व्यक्तियों की मृत्यु और 27 व्यक्ति घायल हुए है। इन 12 सड़क दुर्घटनाओं में से 09 दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जांच कर ली गई है और 03 दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रेटी जांच की जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करते हुए लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया जाए। सड़क दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रेटी जांच में जो कमियां सामने आयी है, उनको तत्काल दूर करें।

एसडीएम, पुलिस एवं सड़क निर्माणदायी संस्था के अधिकारी सड़कों पर संवेदनशील स्थलों का संयुक्त निरीक्षण करें। सुरक्षा मानकों के दृष्टिगत जहॉ पर वास्तविक तौर पर सुरक्षात्मक कार्य किया जाना है उसको प्राथमिकता पर किया जाए। परिवहन, पुलिस एवं राजस्व अधिकारी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत वाहनों की चैकिंग नियमित रूप से करें। वाहनों की ओवर स्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव तथा ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की स्थित के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि घायल व्यक्ति के परिजनों से संपर्क करते हुए घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहयोग प्रदान किया जाए।

बैठक में एनएच के अधिशासी अभियंता के उपस्थित न रहने पर उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

पुलिस उपाधीक्षक एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जनवरी से मई तक ओवर स्पीड के 44, ओवरलोडिंग में 01, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर 03, शराब पीकर वाहन चलाने पर 08, बिना हेलमेट के 40, सीट बेल्ट 288, बिना डीएल 90, परिमिट 17, बिना फिटनेस 19, यात्री वाहनों मे ओवरलोड 18, व प्रदूषण में 45 चालान किया गया। जिसमें 18.67 लाख जुर्माना वसूल किया गया है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी, एसडीएम रविंद्र ज्वॉठा, एसडीएम संतोष कुमार पांडेय, सीओ पुलिस नताशा सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि अमित कुमार पटेल, आरटीओ जेएस मिश्रा सहित लोनिवि, पीएमजीएसवाई, बीआरओ के सभी डिवीजन के अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments