गोपेश्वर।
वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के अवसर पर केदारनाथ वन प्रभाग की ओर से गोपेश्वर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
गोपेश्वर के समीप बेहतरीन कार्य के लिए कठूड़ गांव की महिला सदस्य को सम्मानित किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता सूनीलनाथन बिष्ट ने बताया कि २ अक्टूबर के अवसर पर श्रीमती आशा देवी ग्राम पंचायत कठूड़ सदस्या को वन पंचायत की भूमि से अतिक्रमण हटाये जाने के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर इन्द्र सिंह नेगी ने इन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर आशा देवी के ज्येष्ठ पुत्र रमेश चंद्र भी उपस्थित रहे, साथ में वन पंचायत सरपंच कठूड़ धमेंद्र शैलानी व सामाजिक कार्यों से जुड़े सुनील नाथन बिष्ट भी उपस्थित रहे।
केदारनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के सभागार में हुई इस कार्यक्रम में सुबोध प्रेम विधा मन्दिर गोपेश्वर के छात्र व समस्त स्टाफ व केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
आशा देवी ने सम्मानित होने के बाद कहा कि उक्त भूमि को हमारे गांव के पूर्वजों को समर्पित किया जाय, तथा उक्त भूमि को सुन्दर वन बना कर एक उदाहरण दिया जाय, आशा देवी के ज्येष्ठ पुत्र रमेश चंद्र ने कहा कि आज हमारे परिवार के लिए सबसे बड़ी खूशी की बात है, महिला मंगल अध्यक्षा श्रीमती ऊषा कनवासी व ग्राम पंचायत के प्रमुख ब्यक्ति लक्ष्मण कनवासी ने भी आशा देवी को सम्मानित होने पर कहा कि यह हमारे ग्राम पंचायत के लिए बहुत खुशी की बात है, आशा देवी ने सरपंच कठूड़ व सुनील नाथन बिष्ट का विशेष आभार जताया