Emergency landing of helicopter flying amidst dense fog in Kedarnath
रुद्रप्रयाग।
केदारनाथ में घने कोहरे के बीच उड़ रहे हैलिकॉप्टर को केदारनाथ के समीप आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। यह एमरजेंसी लैंडिंग सोमवार दोपहर दो बजे के आसपास करनी पड़ी।
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि ट्रांस हिमालयन एयरवेज कंपनी के इस हैलिकॉप्टर में आपातकालीन लैंडिंग के वक्त दो पायलट समेत सात लोग सवार थे। सभी लोग सुरक्षित है और हैलिकॉप्टर भी वापस लौट आया है। घने कोहरे के कारण केदारनाथ से पहले गरुण चट्टी के समीप पूराने केदारनाथ पैदल मार्ग पर पायलट ने यह आपातकालीन लैंडिंग की।
इन दिनों केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। जिसके चलते तीर्थयात्रियों को दर्शन के लिए भी अपनी बारी के लिए घंटों कतार में खड़े रहना पड़ रहा है।
इस समय गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के बीच नौ हैली कंपनियां हैली सेवा उपलब्ध करा रही है। लेकिन यात्रियों की बढ़ती डिमांड के चलते अगले कई दिनों के टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं।